राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह प.क्र.1282 का 59वें वार्षिक अधिवेशन धर्म नगरी राजिम में बड़े धूम धाम से हुआ सम्पन्न…
*राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह प.क्र.1282 का 59वें वार्षिक अधिवेशन धर्म नगरी राजिम में बड़े धूम धाम से हुआ सम्पन्न*
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि रायपुर
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह 1282 का 59 वे वार्षिक अधिवेशन रायपुर जोन के धर्मनगरी राजीव लोचन मंदिर प्रांगण राजिम में दिनांक 22 व 23 अप्रैल 2023 को प्रशासनिक पदों पर आसीन समाज के युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत ज्योति गुगेल संयुक्त कलेक्टर रायपुर बृजेश सिंह क्षत्रिय अनुविभागीय अधिकारी धमधा, आभास सिंह राजपूत जीएसटी असिटेंट कमिश्नर ,बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल,महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैंस जी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज सिंह क्षत्रिय, महासचिव विष्णु सिंह, उपसचिव प्रवेश सिंह, संगठन सचिव ज्ञानेश्वर सिंह, प्रचार सचिव एवं मीडिया प्रभारी घनश्याम सिंह , महिला अध्यक्ष वंदना राजपूत, महिला सचिव छाया राजपूत, युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह, युवा सचिव विकास सिंह, संयोजक राजेश सिंह, सहसंयोजक पीयुश सिंह, श्रवण सिंह पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष होरी सिंह राजिम उपसमिति अध्यक्ष मुकेश सिंह सहित रायपुर जोन के अध्यक्ष व सचिव पदाधिकारियो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।उक्त महाकुंभ में बेमेतरा जोन के अंतर्गत बेमेतरा,साजा,थान खमरिया,नवागढ़,कवर्धा,मारो से अध्यक्ष सचिव सहित सैकड़ो पदाधिकारी सामाजिक बन्धु,महिला युवा शामिल हुए।राजपूत क्षत्रिय समाज पं.क्र. 1282 के 2 दिवसिय वार्षिक महाधिवेशन के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुवात खैरागढ़ से लाये हुए महाराणा प्रताप ज्योति रथ कलश को महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस व केंद्रीय पदाधिकारी के अगुवाई में सभी केंद्रीय ,उपसमिति और जोन पदाधिकारी, प्रभारी एवं युवा ,महिला मंडल के उपस्थिति में स्वागत व महासभा मंच पर स्थापित किया गया साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष ठाकुर बजरंग सिंह बैस द्वारा ध्वजारोहण कर अधिवेशन का उद्धघाटन किया गया । ततपश्चात केंद्रीय पदाधिकारियों का स्वागत एवं संयोजक ,सह संयोजक का स्वागत भाषण हुआ इसी बीच वार्षिक पत्रिका शौर्य 2023 का विमोचन सभा मंच में उपस्थित केंद्रीय पदाधिकारीयो के द्वारा किया गया इसके बाद निर्धारित सहयोग राशि लेकर साहित्य परिषद के महाधिवेशन स्थल स्थित स्टाल पर वितरित करने प्रारंभ किया गया । दोपहर भोजन के बाद शोभायात्रा अधिवेशन स्थल से पूरे धर्मनगरी राजिम के प्रमुख चौराहों गलियों से होते हुए नगर भ्रमण कर अधिवेशन स्थल पर समाप्त हुई । शोभायात्रा के दौरान राजपूतों के द्वारा राजपूतो के शान वेशभूषा साफा भगवा ध्वज हाथों में तलवार डीजे व बैंडबाजे के धुन में थिरकते महाराणा प्रताप व अपने आराध्य श्रीराम के जयकारों से पूरे नगर में भ्रमण साथ ही समाज के युवा एवं युवतियों और वरिष्ठ लोगों के द्वारा तलवार बाजी का शौर्य प्रदर्शन किया जाना काफी आकर्षक रहा।*अधिवेशन स्थल में निःशुल्क आदर्श विवाह,निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया*समाज के द्वारा निः शुल्क आदर्श विवाह का आयोजन साथ ही स्थल के पास रक्तदान शिविर में सैकड़ो लोगो ने रक्तदान किया उन्हें महासभा की ऒर से उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाओ के साथ अंतिम दिन 23 अप्रैल को प्रशस्ति पत्र दिया गया।। *महासभा के सामान्य सभा बैठक में 25 वर्षों के बाद होने वाले सँविधान संशोधन के लिए विधिवत अनुमोदन किया गया*सबसे बड़ी बात समाज के बने संविधान 25 वर्षो बाद सभी के समक्ष चर्चा कर अनुमोदन कर सर्वसहमति से पारित किया गया दूसरे दिन 23 अप्रैल सुबह रंगोली,मेहंदी,पुष्प सज्जा आरती की थाल सजाव प्रतियोगिता महिलाओं एवं युवितियो के द्वारा रखी गई । तथा मंच पर उपसमितियो के सचिवों का प्रतिवेदन प्रस्तुत साथ ही महासभा के महासचिवठा.विष्णु सिंह व कोषाध्यक्ष ठा.नीरज सिंह क्षत्रिय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुति करने एवं खुला मंच के माध्यम चर्चा किया गया ।उसके पश्चात महासभा के मुख्यातिथि विशिष्ट अतिथियो का स्वागत स्मृति चिन्ह भेँट साल श्रीफल भेंट पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस के अध्यक्षयी उद्बोधन के बाद अतिथियों का उदबोधन हुआ जिसमे सभी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हमे हार नही मानना है और समाज को हमारी जहाँ जरूरत होगी हम जरूर आएंगे साथ देंगे और हम चाहते कि हमारे समाज के बेटा व बेटी upsc पास कर सेलेक्ट हो कलेक्टर बन के देश की सेवा करे। अवधेश चन्देल ने सर्वप्रथम समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी व सामाजिक व्यक्तयो को राजिम के महाकुंभ जो सफल कार्यक्रम की बधाई दी व कहा कि समाज 10 कदम आपके लिए आगे बढ़ाने को तैयार है आप एक कदम आप आगे बढ़ाइए हमारा समाज के लोग आज विभिन्न शासकीय प्राइवेट जगहों पर देश की सेवा कर रहे है ।साथ ही अतिथियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों व खेलों में प्रतियोगितायो में जो महाधिवेशन सभा स्थल पर आयोजित किया गया था उन सभी विजेताओं को क्रमशः पुरुस्कार महासभा के मुख्यातिथि विशिष्ट अतिथियो के हाथों द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उतकृष्ट कार्य करने व प्रतिभावान छात्रों व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र समाज के हर गतिविधियों के प्रचार प्रसार करने वाले सामाजिक मीडिया पत्रकार ,मीडिया सेल बंधुओं व साहित्य व सांस्कृतिक कला विभाग को महासभा के द्वारा सम्मान किया गया । जिसमे मीडिया सेल बेमेतरा जोन सहप्रभारी नीरज राजपूत व साहित्य परिषद के उपाध्यक्ष अरविंद राजपूत को महासभा ने सम्मान किया साथ ही बेमेतरा जोन के छात्र छात्रा व विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक बन्धु भी थे।महाधिवेशन कार्यक्रम का संचालन महासभा महासचिव विष्णु सिह बघेल के द्वारा किया गया ।सह संयोजक द्वारा आभार प्रदर्शन व जोन प्रभारी अश्विनी सिंह राजपूत द्वारा साधुवाद करने के बाद मंचीय कार्यक्रम की समापन और ध्वजा अवरोहण के साथ अधिवेशन समापन की घोषणा किया गया।