*क्या वजह है कि सत्ताधारी पार्टी को नगर पंचायत राजेसुलतानपुर में सभासद प्रत्याशी ढूंढने से मिल नहीं रहे क्यों*
गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश
अम्बेडकर नगर ।राजेसुल्तानपुर कुछ सूत्रों की जानकारी के अनुसार नगर पंचायत राजेसुलतानपुर में भाजपा समर्थित सभासद जो प्रत्याशी घोषित किए गए थे। 15 वार्ड में प्रत्याशी घोषित किया जाना था। 3 वार्ड में प्रत्याशी मिले ही नहीं। 12 वार्डों में सभासद प्रत्याशी घोषित किए गए। जिसमें पांच प्रत्याशी ने टिकट वापस कर दिया।आपत्ति त्रुटि के कारण इनके नामांकन में 5 वार्ड प्रभारी 7 वार्ड संयोजक नामांकन में गए ही नहीं। भाजपा आईटी वर्कर और पन्ना प्रमुख जो बनाए गए थे इनमें लगभग 90% पार्टी छोड़ दिए हैं। अब सवाल यह उठता है कि जिसकी केंद्र में सरकार है और प्रदेश में सरकार है ऐसी भारतीय जनता पार्टी का राजेसुलतानपुर नगर पंचायत में क्या कारण हुआ कि सभासद प्रत्याशी ढूंढने से मिल नहीं रहे हैं। क्या घोषित किए गए चेयरमैन प्रत्याशी से नाराज हैं या पार्टी से अब तो यह जानना जरूरी है की ऐसी क्या वजह हुआ कि वार्डों में घोषित किए गए सभासद प्रत्याशी टिकट वापस क्यों किए। इसे जनता को सोचना चाहिए उसी हिसाब से वोट देना चाहिए अब तो यह देखना बेहद दिलचस्प बात है कि यदि भाजपा समर्थित चेयरमैन प्रत्याशी जीत भी जाएगा तो अपनी कमेटी कैसे गठित करेगा। यह तो जनता को सोचना चाहिए उसी हिसाब से वोट देना चाहिए।