December 23, 2024

विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/24 अप्रैल 2023/ जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गोविन्द नारायण जांगडे के मार्गदर्शन में 22 अप्रैल 2023 को ग्राम पंचायत रूनियाडीह एवं ग्राम पंचायत सुदामानगर में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा एवं पर्यावरण में सुधार करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के संबंध में विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री आनंद कुमार सिंह, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री आनंद कुमार सिंह ने ग्रामीणजन को विश्व पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा बड़े-बड़े शहर बसाकर सुकून के लिए गाँव ढूँढ़ते हैं। बडे अजीब हैं हम लोग, हाथ में कुल्हाड़ी लिए छाँव ढूँढ़ते है। हम भारतीय पृथ्वी को अपनी माँ मानते है, जो वर्तमान में मानव की बढ़ती आबादी और बढ़ते शहरीकरण के चलते हर साल लाखों पेड़ काट दिये जाते हैं। वहीं हमारे द्वारा उपयोग किये जाने वाले प्लास्टिक, मोटर वाहन तथा औद्योगिक कारखानों से निकले वाली जहरीली धंुए, किसानों द्वारा उपयोग किये जाने वाले किटनाशक दवाईयाँ हमारे पृथ्वी व पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, मोटर वाहनों, कीटनाशक दवाईयों आदि के उपयोग में कमी लाकर पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने आगे दो लाईन आसमा से उतरकर जमीन पर आ गई है, अब बात घूम फिर कर फिर वहीं आ गई है। इस जमी को बचाना है। हमीं से हमको ये जिम्मेदारी भी देखिए हमीं पर आ गई है। कहते हुए पंचायत भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया एवं उपस्थित लोगों से हर साल कम से कम 5 पौधा लगाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, आबकारी अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *