December 23, 2024

भाजयुमो सूरजपुर शहर मंडल की कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न।।

भाजयुमो सूरजपुर शहर मंडल की कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न।।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में रोजगार कार्यालय सूरजपुर का एक दिवसीय घेराव व तालाबंदी कर बड़ी संख्या में आंदोलन की जानी है जिसको लेकर भाजयुमो प्रदेश मंत्री व सूरजपुर जिला प्रभारी आलोक श्रोती के निर्देशानुसार भाजयुमो सूरजपुर शहर मंडल की बैठक सूरजपुर जिला सहप्रभारी मनीष पुनाचा के द्वारा भारत माता की छाया चित्र में पूजा अर्चना करते हुए अपने उद्बोधन में युवाओं को बताया कि कैसे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के द्वारा युवाओं को ठगने का काम किया है उन्होंने अपने घोषणापत्र में युवा बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही और जिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला उनको बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए देने की बात कही थी आज युवाओं को साडे 4 वर्ष बीत चुके हैं और भाजयुमो प्रदेश आह्वान पर हमेशा आंदोलन राजधानी से लेकर मंडलों तक की जा रही है जिसको देखते हुए भूपेश सरकार ने साडे 4 वर्ष बीत जाने के बाद युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया जिसमें करीब 72000 बेरोजगार युवाओं ने फॉर्म भरा और 12 हजार के करीब युवाओं को पात्र घोषित किया है पर उन युवाओं का क्या होगा जिन्होंने आपके लुभावने वादे को देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार युवाओं के द्वारा बनाया गया था जो आज साडे 4 वर्षों में जिनकी उम्र अब 35 वर्ष से ऊपर हो गया है उनकी क्या गलती थी जिन्होंने आप को वोट किया आगे इस कड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के द्वारा युवाओं को बताया की युवा देश की रीड की हड्डी है और अब समय आ गया है इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को युवाओं के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया जाए और एक बार फिर प्रदेश में कमल का फूल खिलाया जाए सह प्रभारी निशान गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में किस तरह से माफियाओं का राज बढ़ता चला जा रहा है चाहे वह भूमाफिया हो चाहे वह रेत माफिया हो शराब का कारोबार हो या राजस्व विभाग में दलाली का काम बढ़-चढ़कर इस कांग्रेस की सरकार में किया जा रहा है प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंशुमन गर्ग जी ने कहा आज बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है इस सरकार ने केवल और केवल युवाओं का ठगने का काम किया है अब समय आ गया है इस कांग्रेस की सरकार को हटाना है भाजपा सूरजपुर शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल जी ने युवाओं से अपील की अगर रोजगार कार्यालय का घेराव करना है तो सूरजपुर के 18 वार्डों से युवाओं का जनसैलाब निकालना होगा और रोजगार कार्यालय को बेरोजगार कार्यालय करना होगा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन ने बताया युवा अब इस कांग्रेसी सरकार से परेशान हैं किस प्रकार से थाना पुलिस आला अधिकारी कमीशन खोरी चाहे वह स्कूल हो या फिर गोठान हो सभी जगह कमीशन खोरी नजर आता है आने वाले 27 अप्रैल को युवाओं का जनसैलाब निकलकर सूरजपुर शहर का पदयात्रा करते हुए रोजगार कार्यालय में जाकर एक दिवसीय घेराव करेंगे और तालाबंदी भी करेंगे इस कार्यक्रम का मंच संचालन भाजयुमो महामंत्री संस्कार अग्रवाल ने किया इस बैठक में उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू जिला सह ह प्रभारी मनीष पुनाचा निशांत गुप्ता अंशुमन गर्ग भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता इस कार्यक्रम के प्रभारी संत लाल प्रजापति भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन महामंत्री संस्कार अग्रवाल उपाध्यक्ष संजू सोनी प्यारे साहू मयंक तिवारी पंकज सोनी राकेश महाराज संजय यादव विशाल देवांगन विकास साहू संजय सिंह चंकी देवांगन रंजन सोनी रेनू प्रताप सिंह रामकुमार रवि सानू साहू तुषार ठाकुर अमन साहू गुप्तेश्वर साहू प्रिंस कुमार साहू विकास कुमार नितिन सोनी शैलेंद्र विश्वास पटेल ठाकुर धर्मेंद्र साहू हिमांशु कुमार आनंद कुमार गोस्वामी लोकनाथ बाबा रामलाल चेरवा कैलाश सिंह मानसा यादव श्याम बिहारी साहू बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *