December 23, 2024

बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन एवं स्वीकृति में हो रहा है वृद्धि

बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन एवं स्वीकृति में हो रहा है वृद्धि

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/24 अप्रैल 2023/ छत्तीसगढ़ में 01 अप्रैल 2023 को बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता के लिए जिले में अब तक कुल 2455 ऑनलाईन पंजीकृत आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से 932 आवेदकों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है, तथा 169 प्रतिभागी सत्यापन के दौरान अनुपस्थित पाये गये हैं, शेष आवेदकों के मूल दस्तावेजों का परीक्षण कार्य प्रक्रियाधीन है। बेरोजगारी भत्ते की राशि 2,500 रूपए सीधे आवेदकों के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा ट्रांसफर की जा रही है। योजना का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2,500 रुपए का भत्ता देने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *