December 23, 2024

माँ लक्ष्मी पेट्रोल पंप बरेला से लाखो रुपये की पेट्रोल डीजल जप्त… देखिए खास खबर…

माँ लक्ष्मी पेट्रोल पंप बरेला से लाखो रुपये की पेट्रोल डीजल जप्त

पी.बैनेट.भारती ब्यूरो चीफ मुंगेली

गर्वित मातृ भूमि (मुंगेली) – बरेला में मेसर्स मा लक्ष्मी पेट्रोल पंप संचालित हो रही है,जहाँ शासन के गाइड लाइन का पालन नही करने के कारण आकस्मिक खाद्य विभाग ने छापे मारी कार्यवाही कर उन्तीस लाख 36 हजार की पेट्रोल डीजल जब्त किया गया मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश – 1980 के उल्लंघन होने के कारण खाद्य विभाग से खाद्य अधिकारी डीके बग्गा, सहायक खाद्य अधिकारी ज्योति मिश्रा, खाद्य निरीक्षक संदीप पांडेय ने छापे मारी कार्यवाही कर रिकार्ड की जांच की मिली जानकारी के अनुसार मेसर्स मां लक्ष्मी फ्यूल्स बरेला की आकस्मिक जांच पंप के मैनेजर अनुराग पाली की उपस्थिति में जांच की गई , मेसर्स मां लक्ष्मी फ्यूल्स बरेला को कलेक्टर एवं अनुज्ञापन अधिकारी जिला मुंगेली के द्वारा रिटेल सेलिंग लाईसेस जारी है। पंप के प्रोप्राईटर श्रीमति माधवी गुप्ता है | जांच समय पाया गया कि पंप में रिटेल सेलिंग लाईसेस में दिये गये प्रारूप अनुसार स्टॉक एवं विकय रजिस्टर का संधारण नही किया गया है जो कि लाईसेस की कंडिका क्रमांक 3 (1) का स्पष्ट उल्लंघन है। पेट्रोल पंप में दैनिक स्टॉक रजिस्टर, काम के घंटे एवं वह कीमत जिसमें ऑयल बेचा जायेगा, सुस्पष्ट रूप से देवनागरी लिपि में प्रदर्शित नही पाया गया जो कि लाईसेस की कंडिका क्रमांक 7 का उल्लंघन है। पंप के प्रोप्राईटर अथवा संचालक द्वारा कार्यालय खाद्य शाखा मुंगेली को पाक्षिक / मासिक जानकारी नही भेजी जाती है जो कि लाईसेस की कंडिका क्रमांक 9 का उल्लंघन है। पंप में 16202 लीटर डीजल, 6429 लीटर पेट्रोल एवं 6456 लीटर पावर पेट्रोल उपलब्ध पाया गया। छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 की कंडिका 3 ( 5 ) एवं 4(1) के उल्लघंन पाये जाने फलस्वरूप उक्त 16202 लीटर डीजल, 6429 लीटर पेट्रोल एवं 6456 लीटर पावर पेट्रोल (लागत 2936465 रूपये अर्थात उन्तीस लाख छत्तीस हजार चार सौ पैसठ रूपये) को पंप के मैनेजर श्री अनुराग पाली के कब्जे से जप्त कर आगामी आदेश पर्यन्त सुरक्षार्थ उन्ही के सुपूर्दगी में दिया गया। जप्ती पत्रक एवं सुपूर्दगी पत्रक की कापी मौके पर पंप के मैनेजर अनुराग पाली को दिया गया ।मेसर्स माँ लक्ष्मी पेट्रोल पंप बरेला के संचालक द्वारा लापरवाही कर पाक्षिक जानकारी नही भेजे जाने व रिकार्ड संधारित नही करने के कारण पेट्रोल डीजल जप्ती कार्यवाही की गई।देवेंद्र कुमार बग्गाखाद्य अधिकारी मुंगेली

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *