अपर कलेक्टर ने ली अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की बैठक
अपर कलेक्टर ने ली अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की बैठक
गर्वित मातृ भूमि (मुंगेली) – कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तारीकरण कार्य तृतीय चरण के अंतर्गत स्वीकृत नवीन मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन करने, आई.ई.सी. मद से मोबाईल मेडिकल यूनिट का प्रचार-प्रसार करने हेतु मुनादी कार्य का निविदा जारी करने, फ्लैक्स बैनर बनवाए जाने के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर योजना का प्रचार-प्रसार करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनुभव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत 01 और मोबाईल मेडिकल यूनिट की स्वीकृति मिली है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।