गरियाबंद महरा समाज के प्रतिनिधि मंडल का दिल्ली जाना हो रहा है सार्थक आरक्षण विधेयक की अनुसंशा:-डॉ योगीराज माखन कश्यप
गरियाबंद महरा समाज के प्रतिनिधि मंडल का दिल्ली जाना हो रहा है सार्थक आरक्षण विधेयक की अनुसंशा:-डॉ योगीराज माखन कश्यप
गर्वित मातृभूमि जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्ट गरियाबंद संजय दुबे
गरियाबंद*गोहरापदर* गत दिसंबर को गरियाबंद महरा समाज जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप के नेतृत्व में सामाजिक पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली जाकर महरा समाज के लिए आरक्षण की मांग करना सार्थक हो रहा है महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री भारत सरकार वीरेंद्र खटीक से मिलना तथा अनुसूचित जाति आयोग जाकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के अनुसंशित दस्तावेज को आधार बना कर अपनी बातें एवं पीड़ाओं को रखा गया था जिसके लिए महासमुंद लोक सभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपने पत्र में गरियाबंद जिला सहित छत्तीसगढ़ के महरा समाज के लिए अनुसूचित जाति में आरक्षण की मांग रखी थी गौरतलब हो कि पूर्व सरकार में भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा ,वर्तमान राजनांदगांव लोक सभा संसद संतोष पांडेय द्वारा समय समय पर महरा जाति के लिए आरक्षण की मांग को लेकर केंद्र सरकार को अवगत कराया जा रहा था सम्पूर्ण विषय भौगोलिक,सामाजिक, आर्थिक प्रस्थिति को दृष्टगत रखते हुए केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय अधिकारीरिता मंत्रालय द्वारा सांसद चुन्नीलाल साहू को पत्र का जबाब मिला है जिसमे कहा है छत्तीसगढ़ सरकार ने महारा समुदाय को पुर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ने छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जातियों की सूची में मेहर,मेहरा,महार की पर्यायवाची के रूप में शामिल करने की अनुशंसा अपने दिनांक 7:12 2021 23 12 2021 10 01 2022 और 28 01 2022 के पत्राचार द्वारा की निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार उक्त प्रस्ताव पर भारत के महा रजिस्ट्रार एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टिप्पणियां प्राप्त हो गई है और अब मामले को निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार प्राथमिकता पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु प्रसंस्कृत किया जा रहा है इसी जवाब के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह को पत्र लिख कर जल्द से जल्द संसद में विधेयक लेकर पारित करने एवं छत्तीसगढ़ के शोषित वंचित पिछड़े महरा जाति के सर्वांगीण विकास के लिए आरक्षण के सरल क्रमांक 33 में शामिल करने की मांग अनुग्रह किया है जिससे जिला गरियाबंद के महरा समाज मे खुशी की लहर व्याप्त है क्षेत्र की महरा समाज की जनता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू का कोटि कोटि आभार व्यक्त कर रहे है।गरियाबंद महरा समाज जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्वमहरा समाज अध्यक्ष श्रीराम शैलेन्द्र,संरक्षक निरंजन कश्यप,सचिव कुमेंद्र कश्यप,उपाध्यक्ष कंचन कश्यप,खेत्री कश्यप,सह सचिव जगदीश कश्यप,कोषाध्यक्ष ख़िरनाथ कश्यप,गौरी शंकर कश्यप,चैनसिंग कश्यप ने मुलाकात किया।