December 22, 2024

दुर्ग जिले में जल्द शुरू हो योग में एमए -एमएससी की पढ़ाई शुरू : पंकज यादव…

*दुर्ग जिले में जल्द शुरू हो योग में एमए -एमएससी की पढ़ाई शुरू : पंकज यादव*

गर्वित मातृभूमि दुर्ग – छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ, जिला दुर्ग के तत्वावधान में जिला दुर्ग की प्रथम संगोष्ठी का आयोजन सिविक सेंटर, भिलाई, दुर्ग(छ.ग.) में किया गया। इस संगोष्ठी में दुर्ग जिले के योग योग्यताधारियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर संवाद में भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल चंद्राकर व प्रदेश महासचिव श्री खोमेश साहू ने दुर्ग जिले को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कई कार्यक्रम प्रस्तावित किये है जिसके अंतर्गत इस संगोष्ठी में दुर्ग जिले की एक कमेटी बनाकर रोजगार सृजन में योग्यताधारियों को आगे लाना हैं।मुख्य केंद्रीय सदस्य, संघ व दुर्ग जिला प्रतिनिधि श्रीमती प्रियंका चंद्राकर ने इस संगोष्ठी में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 10 दिन के वर्कशॉप का आयोजन दुर्ग में कर बच्चों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करेंगे। साथ ही यह शिविर विशेष रूप से उन बच्चों के लिए भी उपयोगी होगा जो मानसिक रूप से कमजोर हैं, बहुत अधिक मोबाइल का उपयोग करते हैं, उद्दंड व शरारती हैं इस प्रकार बच्चों को योग और अन्य थेरेपी प्रदान किया जाएगा । इस प्रकार दुर्ग जिले में योग योग्यताधारियों के नेतृत्व में वर्कशॉप का आयोजन किया ही जाएगा साथ ही दुर्ग जिले में योग योग्यताधारियों को रोजगार सृजित करने के लिए संघ योग शिविर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही श्री पंकज यादव सहायक आचार्य ने कहा कि दुर्ग जिले में दुर्ग यूनिवर्सिटी के कोर्स में योग विषय में एमए -एमएससी पाठ्यक्रम जुड़वाने के लिए भी रणनीति तैयार करना है साथ ही दुर्ग जिले में स्थापित उन महाविद्यालयों में जहां योग के पाठ्यक्रम संचालित होते हैं वहां भी संघ के माध्यम से सेमिनार एवं कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दुर्ग जिले में 12 योग सेंटर चिन्हित कर प्रत्येक महीने 12 योग सेंटर, योग केंद्रों में संघीय मीटिंग लिया जाएगा।इस प्रथम संगोष्ठी में पंकज यादव, सहायक आचार्य, मालती साहू, सहायक आचार्य, प्रतिमा रानी, सहायक आचार्य, रामावतार चंद्राकर, योगाचार्य, स्मिता वैद्य, टिकेश्वर पटेल उमा सैनी, अनीता वर्मा, विभा, सत्यम वर्मा इत्यादि दुर्ग जिले के योग्यताधारी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *