ग्राम रींवागहन में शिक्षा सहित विभिन्न मुलभूत सुविधा मुहैया कराने विधायक का योगदान प्रशंसनीय : दमयंती साहू…
*ग्राम रींवागहन में शिक्षा सहित विभिन्न मुलभूत सुविधा मुहैया कराने विधायक का योगदान प्रशंसनीय : दमयंती साहू*
*रीवांगहन के स्कूल प्रांगण में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न*
गर्वित मातृभूमि धमतरी
धमतरी – ग्राम पंचायत रींवागहन में विधायक रंजना साहू की अनुशंसा से स्वीकृत शासकीय प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीपेंद्र साहू अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू , विशेष अतिथि श्री मुरारी यदु आमदी मंडल अध्यक्ष के आतिथ्य में संपन्न हुआ। डीपेंद्र साहू ने कहा कि शासकीय प्राथमिक शाला रीवागहन में शिक्षकों व शाला विकास प्रबंधन समिति के द्वारा स्कूल भवन की जर्जर स्थिति के बारे में अवगत कराया गया था अतिरिक्त कक्ष निर्माण हो जाने से बच्चों को सुविधाएं मिलेंगी, नन्हे छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए जो असुविधा हो रही थी वह दूर होगी। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ग्रामवासियों को बधाई दिए और कहा कि ग्राम रींवागहन में शिक्षा सहित विभिन्न मुलभूत सुविधा मुहैया कराने विधायक का योगदान प्रशंसनीय है, विधायक के प्रयास से लाखों के निर्माण कार्य की स्वीकृति ग्राम रींवागहन में दिलाई है, उन्होंने सदैव विकास की कड़ी में शिक्षा के महत्व को सबसे अहम समझ कर कार्य की हैं। इस अवसर पर अमन राव महामंत्री आमदी मंडल, जवाहर साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, बसंत परदेशी मीनपाल देमार, सुकदेव साहू, कमलेश्वर ध्रुव सरपंच ,भीषम साहू, दुजराम सिन्हा, केशव साहू , कोमल यादव, कलीराम, श्रीमती सेवरी साहू उपसरपंच, उमेश्वरी साहू , सरस्वती गौतम , लक्ष्मी यादव , अनीता नायक, कलिन्द्री कोर्राम, संतराम साहू, भूपेंद्र साहू, डोमार सिंह ध्रुव, प्रदीप कुमार एवं गांव के गणमान्य व वरिष्ठ लोग उपस्थित हुए।