हमर संस्कृति हमर तिहार,बढ़ावा देवत भूपेश सरकार” सन्देश के साथ एनएसयूआई धमतरी द्वारा अक्ती तिहार के अवसर पर डिजिटल स्पर्धा का आयोजन…
गर्वित मातृभूमि धमतरी 23 अप्रैल। हमर संस्कृति हमर तिहार,बढ़ावा देवत भूपेश सरकार” सन्देश के साथ एनएसयूआई धमतरी द्वारा अक्ती तिहार के अवसर पर डिजिटल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। जिसमें लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग अपने घरों में छत्तीसगढ़ के इस लोकपाम्परिक पर्व को मनाते हुए पूतरी-पूतरा,मण्डप बाजा-गाजा, बाराती सम्पूर्ण बिहाव का फोटो वीडियो शेयर करे । एनएसयूआई द्वारा आयोजित अक्ती तिहार डिजिटल प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 350 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिले के हर क्षेत्र में उत्सुकता देखने को मिला । जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि मौसम खराब नही होने की स्थिति में जिले से अनुमानित 500 प्रतिभागी हिस्सा लेते । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने व बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जो अब सफल हो चुका है इसी सिलसिले में प्रोत्साहित करने एनएसयूआई द्वारा यह डिजिटल कार्यक्रम किया गया । पाँच पुरस्कार के अलावा शीर्ष 25 प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया जाएगा । निर्णायक समिति हुई गठित जिले भर से आये फ़ोटो वीडियो को चयन करने व प्रथम से पंचम तक आंकने के लिये कांग्रेस , महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस व एनएसयूआई से छः सदस्यों की कमेटी गठित किया गया है । जिसमे राजेश चन्द्राकर, अम्बिका सिन्हा,कृष्ण कुमार मरकाम, वीना देवांगन,भास्कर सिन्हा व नमन बंजारे शामिल है ।