गोंगपा का प्रतापपुर विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न।
गोंगपा का प्रतापपुर विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सुरजपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सूरजपुर के प्रतापपुर इकाई की ब्लॉक स्तरीय बैठक ग्राम पंचायत भेड़िया में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी की विचारधारा, संगठन की मजबूती, कई महत्वपूर्ण मुद्दों व आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की गई। इस दौरान सरगुजा सम्भागीय अध्यक्ष सुखराज पोया ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों पर गोंगपा अपना उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और सभी वर्गो लोग दिन प्रतिदिन सैकड़ो की में लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं वहीं जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन दोनों ने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है। प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से प्रदेश के युवा, किसान, मजदूर, आम जनता पूरी तरह त्रस्त हैं लाखों युवा बेरोजगार पड़े हुए हैं वही वर्तमान सरकार बेरोजगारी भत्ता देने की नाम पर कई कठोर नियम बना दिया गया जिससे बहुत सारे युवा- अपात्र हो रहे हैं कई विभाग के भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है प्रदेश के हजारों संविदा कर्मियों एवं अनियमित कर्मचारियों का आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनके मांगों सरकार पूरी तरह से नजर अंदाज कर रही है।क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है सड़क, स्कूल, अस्पताल, बिजली की स्थिति काफी खराब है सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ भष्टाचार को बढ़ावा दिया है और जिला कार्यवाहक अध्यक्ष देवसाय पोया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पेशा कानून तो लागू कर दिया लेकिन उसका पुर्ण रूप से परिपालन नहीं हो रहा है। पाँचवी अनुसूची एवं पेशा कानून लागू होने के बावजूद भी उसका पालन नहीं किया जा रहा है। गोंगपा की सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस-भाजपा परेशान हैं। आने वाले समय में पार्टी विधानसभा चुनाव पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेंगी और प्रदेश में गोंगपा की सरकार बनाएंगे। बैठक में शामिल हुए गोंगपा के पदाधिकारी, सम्भागीय सचिव राजकुमार पोया, सम्भागीय प्रवक्ता रामसुभग आयम, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल पोया, देवनारायण महामंत्री, कामेश्वर कोराम, गोंविद मराबी, राजदेव उइके, उजीत कुशवाहा, नर्मदा मराबी, कमान सिंह, राजकुमार पोर्ते, शिव शंकर पोया एवं सेंकडो की संख्या में ग्रामवासी एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।