गठन:विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल बगौद,मड़ेली एवं चटौद खण्ड की कार्यकारिणी गठित…
डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कुरूद प्रखंड के बगौद मड़ेली एवं चटोद खंड में स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संगठन के जिला सह संयोजक ओम प्रकाश साहू, कुरुद प्रखण्ड के संयोजक कुंज बिहारी साहू, गौरक्षा प्रमुख मिथलेश साहू के सानिध्य में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बजरंग दल जिला सह संयोजक ओम प्रकाश साहू ने अचार पद्धति करवाते हुए संगठन की जानकारी दी।प्रखंड संयोजक कुंज बिहारी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को निर्णायक की स्थिति में लाने में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
बैठक के बाद संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर बजरंग दल बगौद प्रखंड मंत्री निहाल साहू, संयोजक देवेंद्र कुमार साहू, चटोद खंड से संयोजक हिमांशु, सह संयोजक टिकेश साहू, मड़ेली खंड से अध्यक्ष रूप राम साहू, संयोजक कृष्णकांत साहू जी को नियुक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित ग्रामीण एवं बजरंगी –
बैठक में दुर्गेश साहू, नोमेश साहू, दानी साहू, शैलेंद्र साहू, तीरथ कुमार, त्रिलोक साहू, डागेन्द्र साहू, होमेश्वर कुमार, प्रवीण साहू, निहाल साहू, ओंकार साहू, रूप राम साहू, खिलेंद्र साहू, कृष्णकांत साहू, महेंद्र साहू, हिमांशु बम्बोड़े, पंकज निर्मलकर, मिथलेश कुमार एवं बजरंगी उपस्थित रहें।