December 23, 2024

भगवान परशु राम की पूजन अर्चन के बाद सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा…

भगवान परशु राम की पूजन अर्चन के बाद सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा।

विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालो को समाज गौरव अलंकरण से किया गया सम्मानित।

गर्वित मातृभूमि जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्ट गरियाबंद संजय दुबे

देवभोग :- अक्षय तृतीया के दिन सर्व ब्रमाह्न समाज ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया।जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में पहले वैदिक रीति रिवाज से परशुराम का पूजन अर्चना किया गया,फिर नगर में शोभायात्रा निकाली गई। इस दरम्यान क्षेत्र भर से ब्राम्हण समाज के महिला पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शोभा यात्रा में शामिल हुए।डीजे के धुन व आतिशबाजी के बीच शोभा यात्रा पूरा नगर भ्रमण किया।शोभा यात्रा के दरम्यान कोसरिया महरा समाज अध्यक्ष व भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप ने नगर के चौराहे पर फूल बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत किया,वहीं माहेश्वरी समाज ने शरबत पिला कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा के बाद अलंकरण समारोह रखा गया था, एसडीएम अर्पिता पाठक बतौर मूख्य अतिथि शामिल हुई,कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ जोगेंद्र प्रसाद बेहेरा ने किया,दुर्गा चरण अवस्थी एंव राजेश तिवारी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।इस समारोह में ब्राम्हण समाज के होनहार वा प्रतिभावान छात्र,छात्राओ के अलावा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 से भी ज्यादा सामाजिक महिला पुरुषो को समाज गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में तस्मित पात्र,जयविलास शर्मा,रमाकांत बेहेरा,अवनीश पात्र,अमित अवस्थी, गुरुनारायण तिवारी,अरविंद तिवारी,हेमंत तिवारी,प्रमेश अवस्थी,संजय शर्मा समेत टेमेरा,खुटगांव,टिकरापारा, गोहेकेला,परेवापाली, झाखरपारा,गोहरापदर,अमलीपदर के विप्र समाज के लोगो का अहम योगदान रहेगा।

फोटो_

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *