December 23, 2024

न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी सरपंच, सचिव, रोजगार सचिव और इंजिनियर के मनमानी से तालाब निर्माण कार्य कराना विधि विरुद्ध….

*न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी सरपंच, सचिव, रोजगार सचिव और इंजिनियर के मनमानी से चल रहा है तालाब निर्माण कार्य।

*गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर

गर्वित मातृभूमि (सुरजपुर) – न्यायालय आदेश से भी बड़े है क्या सरपंच, सचिव, रोजगार सचिव और इंजिनियर जो आदेश को ताक पर रखकर करा रहे हैं लागतार तालाब निर्माण कार्य*सुरजपुर/भैयाथान:– जिले के सुरजपुर के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत डुमरिया में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी करने के बाद भी आज दिनाक़ तक ग्राम पंचायत डुमरिया के सरपंच चंचला मरावी, सचिव कुलवंती राजवाड़े, रोजगार सचिव राम सिंह और इंजिनियर आशिफ अंसारी के द्वारा मनमानी करते हुए निर्माण कार्य पर न्यायालय के द्वारा जारी स्थगन आदेश को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं क्या ये कर्मचारी, अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने आप को न्यायालय से भी बड़ा समझते है जो न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के आदेश को मानना जरुरी नहीं समझते।ज्ञात हो की ग्राम पंचायत डुमरिया में ग्राम पंचायत डुमरिया द्वारा रोजगार गारंटी के तहत सरकारी तालाब निर्माण कराया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 19 लाख रुपए बताया जा रहा है जहा एक भूमि स्वामी श्रीमती मोहरमनिया पति रामरतन जाति बरगाह निवासी द्वारा बताया जा रहा है की निर्माण हो रहे स्थान पर इनका निजी भूमि का कुछ हिस्सा पड़ा है जिस पर जिम्मेदार मनमानी और सरपंच बड़े हौसला से जबरन तालाब का निर्माण करा रहे है जहा भू स्वामी जिम्मेदारों से हजार मिन्नते करने के बाद अपने जमीन की सुरक्षित रखने और सीमांकन के लिए भटगांव तहसील में आवेदन देते हुए जमीन की सीमांकन कराने और सीमांकन तिथि तक हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए संबंधी जनपद पंचायत भैयाथान और न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान में आवेदन देते हुए निवेदन कर निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी करने का आग्रह किया जहा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान द्वारा दिनाक 21 अप्रैल 20023 को स्थगन आदेश जारी करते हुए संबंधित निर्माण पक्ष ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव रोजगार सचिव को दिनाक 10 मई 2023 को न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।जहा ग्राम पंचायत डुमरिया के सरपंच, सचिव, रोजगार सचिव और इंजिनियर अपनी मनमानी करते हुए न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के द्वारा निर्माण कार्य पर जारी स्थगन आदेश को ताक पर रखकर आज 2 दिनों तक तालाब निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है आखिर ऐसी क्या जल्दबाजी है सरपंच, सचिव, रोजगार सचिव और इंजिनियर को जो न्यायालय आदेश को भी मानना नहीं चाहते और अपने आप को न्यायालय से भी बड़ा समझ रहे है जहां ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि वरुण कुमार मरावी को फोन के माध्यम से संपर्क कर इस विषय पर जानने का प्रयास किया गया लेकिन सरपंच प्रतिनिधि वरुण कुमार मरावी के द्वारा फोन को उठाना उचित नहीं समझा गया।*बयान*इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है सरपंच के द्वारा जो आदेश दिया गया मैं उस आदेश का पालन करते गया जहां सरपंच के द्वारा विवाद होने पर भी इस कार्य को रोकने का कोई निर्देश नहीं दिया गया मुझे इसलिए मैं कार्य को जारी रखा।

*राम सिंह रोजगार सचिव, ग्राम पंचायत डुमरिया।*ग्राम पंचायत डुमरिया में रोजगार गारंटी के तहत हो रहे निर्माण कार्य के विषय में मुझे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है वर्तमान में क्योंकि हम सभी सचिव लगभग एक महीने से अधिक दिनों से सामूहिक हड़ताल पर हैं इसलिए कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। :–

*कुलवंती राजवाड़े, ग्राम पंचायत सचिव डुमरिया।

*न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के द्वारा ग्राम पंचायत में हो रहे तालाब निर्माण कार्य में स्थगन आदेश जारी किया गया इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं थी मीडिया के माध्यम से ही मुझे पता चला कि स्थगन आदेश जारी किया गया है मेरे द्वारा हो रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाया जाएगा। :–

*आसिफ अंसारी, इंजीनियर रोजगार गारंटी, जनपद पंचायत भैयाथान।*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *