December 23, 2024

बलौदा के बंधई तालाब के समीप खेत में संदिग्ध हालात में मिला ग्रामीण का शव…

बलौदा के बंधई तालाब के समीप खेत में संदिग्ध हालात में मिला ग्रामीण का शव सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची गिधौरी टुण्ड्रा पुलिसगिधौरी पुलिस द्वारा स्काट डॉग की सहायता ली गई

गर्वित मातृभूमि (बलौदाबाजार/कसडोल) – ब्लाक के ग्राम पंचायत बलौदा के बंधई तालाब के नीचे तीन चार खेत के बाद ग्रामीण का शव देखा गया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा गिधौरी टुण्ड्रा थाने में दी गई । मिली जानकारी अनुसार आज सुबह ग्राम पंचायत बलौदा के बंधई तालाब के पार तीन चार खेत के बाद संदिग्ध हालात में शव देखा गया जिसके बाद धीरे धीरे गांव में सनसनी फैल गई वहीं ग्रामीणों द्वारा शव को पहचान लिया गया और बताया गया की मृतक का नाम फगुलाल पटेल पिता जगे पटेल उम्र लगभग 65 के आसपास बताई जा रही है ग्रामीणों से जानकारी लेने पर बताया गया कि मृतक हर सुबह 4 से 5 बजे के बीच नदी नहाने जाया करता था मृतक के घर में उनकी पत्नी वा उनका नाती साथ में रहते थे । शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने सर पर हमला किया है जो स्पष्ट खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं और खेत पर मृतक को घसीटने के निशान दिखाई पड़ रहें हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक खेत से दूसरे खेत में घसीटते हुए लाया गया है घटना कि खबर अंचल में आग की तरह फ़ैल गई जिससे ग्रामीणों एवं आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है और पुलिस द्वारा भीड़ को शव से दूर रहने की हिदायत भी दिया गया था और शव का पंचनामा कर कसडोल स्वास्थ केंद्र भेजा गया वहीं गिधौरी पुलिस जांच में जुट गई है मौके पर बलौदाबाजार एसडीओपी अभिषेक सिंह भी घटना स्थल पर मौजूद रहें । गिधौरी थाना प्रभारी हितेश जंघेल द्वारा बताया गया कि अभी कुछ बात खुलकर सामने नहीं आई है लेकिन शव के सर पर गंभीर चोट के निशान है जिससे आशंका जताया जा सकता है कि यह एक हत्या हैमृतक की पत्नी छत बाई पटेल ने बताया कि वो अपने काम से काम रखते थे वो कभी किसी से लड़ाई नहीं करते थे वो एक मिलनसार यक्ती थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *