अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर प्रदेशवासियो को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं :- संदीप तिवारी संयोजक छत्तीसगढ सवर्ण संघर्ष समिति।
शस्त्र और शास्त्र के समन्वय और पराक्रम के प्रतीक भगवान विष्णु के छठे अवतार चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर प्रदेशवासियो को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं :- संदीप तिवारी संयोजक छत्तीसगढ सवर्ण संघर्ष समिति।
संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
गर्वित मातृभूमि रायपुर :- संदीप तिवारी ने छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को शस्त्र विद्या के गुरु एवं भगवान श्री विष्णु जी के छठवें अवतार परशुराम जी के जन्मोत्सव पर शुभकामनाएँ दी और कहा है कि 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया का पर्व है और इस तिथि पर भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों में छठें अवतार माने गए भगवान परशुराम जी की जंयती भी मनाई जाती है हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। भगवान परशुराम महर्षि जमदग्नि और रेणुका की संतान हैं भगवान परशुराम का जिक्र रामायण महाभारत और कल्कि पुराण में भी किया गया है भगवान परशुराम पराक्रम के प्रतीक माने जाते हैं तथा अन्याय के विरोध और मानवहित के लिए किये गए कार्यों के लिए भी उन्हें नमन किया जाता है। इस दिन हमें भगवान परशुराम के साथ विष्णु जी की भी कृपा प्राप्त होती है संदीप तिवारी ने कहा कि वैसे तो अक्षय तृतीया पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन छत्तीसगढ में अक्षय तृतीया को अक्ती तिहार के रुप में भी मनाया जाता है। इस दिन घर घर में लोग मिट्टी से बने गुड्डा गुडियो का विवाह पूरी रिती रिवाज के साथ कराने की परंपरा है।