December 23, 2024

कौशल गोस्वामी निर्विरोध बने छत्तीसगढ़ यूट्यूबर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष : वीपीएम

रायगढ़**छत्तीसगढ़ के सभी यूट्यूबर अब धीरे धीरे एक जुट होते जा रहे हैं अभी हाल ही में कुछ यूट्यूबर ने मिलकर प्रदेश स्तर का यूनियन बनाने का फैसला लिया जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी संभाग के लोग शामिल रहे। हालांकि कौशल गोस्वामी की माने तो सभी यूट्यूबर को एक जुट करने में तीन साल का वक्त लग गया। पर इस साल वो सफल हुए और 100 से अधिक यूट्यूबर को सदस्यता फॉर्म भरवाकर एवं 300 रूपये सदस्यता शुल्क लेकर संगठन का सरकारी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रायपुर के अधिवक्ता विनोद राज मसीह जी के माध्यम से प्रदेश स्तर समिति बनाने के लिए रायपुर रजिस्ट्रार ऑफिस में आवेदन दिया गया। 6 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ यूट्यूबर एसोसिएशन संगठन को रजिस्टर्ड समिति घोषित करते हुए समिति का प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदान कर दिया गया।प्रमाण पत्र प्राप्त होने के 45 दिनों के भीतर प्रथम कार्यकारिणी बैठक एवं पदाधिकारियों की सूची रजिस्ट्रार को सौंपना होता है इसलिए 21 अप्रैल को रायपुर में समिति का बैठक आयोजित किया गया था। हालांकि इससे पहले समिति के संचालन हेतु कार्यकारिणी घोषित कर दिया गया था जिसमे अध्यक्ष दीपक पटेल जी बिलासपुर से और सचिव कौशल गोस्वामी जी रायगढ़ से बनाये गए थे। पर कौशल गोस्वामी के कार्यों को देखते हुए संगठन में काफ़ी लोगों ने सदस्यता लिया और वर्तमान समय में सदस्यों की जनसंख्या 300 के आसपास हो गए। दीपक पटेल जी ने अपने व्यस्तम दिनचर्या एवं कामकाज के कारण और कौशल गोस्वामी के सक्रियता को मद्देनज़र रखते हुए प्रथम कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद को सँभालने का निवेदन किया जिसमे सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए निर्विरोध कौशल गोस्वामी जी को छत्तीसगढ़ यूट्यूबर एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *