नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनताओ से मेरा परिवारिक रिस्ता…. शशिप्रभा गायकवाड़
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनताओ से मेरा परिवारिक रिस्ता…. शशिप्रभा गायकवाड़
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/नवागढ़) – पूर्व कैबिनेट के मंत्री स्वर्गीय श्री डी. पी .घृतलहरे की बेटी शशिप्रभा गायकवाड द्वारा क्षेत्र की जनता ओं की गतिविधियों सुख दुख में हमेशा तत्परता के साथ में खड़ी रहती हैं इसी तारतम्य पर आज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खम्हरिया निवासी रामकुमार भारती
वहीं ग्राम पंचायत मोहरेंगा निवासी मंगलू देवांगन की सुपुत्री व कपिल नारायण देवांगन की छोटी बहन योगेश्वरी की विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वधु को वैवाहिक जीवन में प्रवेश की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर भगवानी निषाद सरपंच प्रतिनिधि, विजय यादव पंच उपस्थित रहे। शशि प्रभा गायकवाड ने बताया कि पूर्व में मेरे पिता स्वर्गीय श्री डी.पी.घृतलहरे को नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ओं का स्नेह प्यार मिलता रहा है और मिलता रहेगा । कहते हुए बतलाया की नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनताओ से हमारा परिवारिक रिस्ता है कहा।