रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा आम जनता के लिए 21 प्याऊ द्वारा प्रति दिन 2100 लिटर पिलाया जाएगा मिनरल पानी :- राजेन्द्र जग्गीदेखिए खास खबर…
रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा आम जनता के लिए 21 प्याऊ द्वारा प्रति दिन 2100 लिटर पिलाया जाएगा मिनरल पानी :- राजेन्द्र जग्गी
गर्वित मातृभूमि रायपुर :- रायपुर मशनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया कि स्टेशन रोड नहर पारा तेलधानी रोड मे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी के आतिथ्य में 21 प्याऊ आम जनता 21 सौ लीटर प्रतिदिन मिनरल वाटर पिलाने के लिए 21प्याऊ प्रारंभ किया गया प्याऊ रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन एवं डायमंड स्टील इंटरप्राइजेज सुरजा देवी कंपलेक्स गौतम इंडस्ट्रीज सुरजा देवी कंपलेक्स वीनस पाइप एंड फिटिंग केसरी पाइप फिटिंग रामनगर डागा बेरिंग एंड मिल स्टोर स्टेशन रोड महावीर इंजीनियरिंग संजय गांधी चौक कृष्णा केबल बालाजी मोटर सुरजा देवी कंपलेक्स बाबल साईं हार्डवेयर स्टोर स्टेशन रोड श्री राम इंटरप्राइजेज अरिहंत कंपलेक्स एसएस डी लाइट हाउस झूलेलाल चौक नहर पारा टूल्स इंटरनेशनल सुरजा देवी कंपलेक्स.श्रीचौधरीकेबल एशियन ट्रेडर्स. एलाइड बेरिंग संजय गांधी चौक.अंकुर सेल्स (ऑटो सेंटर. ).सनराइज हार्डवेयर नहर पारा शंकर मशीनरी स्टोर के संयुक्त सौजन्य से इस प्याउ को प्रारंभ किया गया है जिसमें विशेष रूप से संस्था के सचिवअनिल दुग्गड अग्रवाल विक्रम व्यास,मनोज जैन ,राजेंद्र खटवानी पवन लुनिया विकास अग्रवाल,मुकेश गुप्ता,प्रवीण पुरोहित,प्रवीण जैन नवीन जैन,गोल्डी भाई विजय जैन जिग्नेश शाह,पुनीत संचेती आदि उपस्थित थे