December 23, 2024

शोकसभा में शामिल हुए छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के पदाधिकारीगण.देखिए खास खबर….

शोकसभा में शामिल हुए छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के पदाधिकारीगण

गर्वित मातृभूमि पामगढ़ :- जिले के पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रसौटा में सनत धीवर छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के संस्थापक सदस्य की माता जी का दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के पदाधिकारीगण शोकसभा में शामिल हुए। जहां भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से मृतात्मा की शांति एवं अपने श्रीचरणों में जगह प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
इस दुःख की घड़ी में प्रमुख रूप से मनमोहन धीवर, अनिल धीवर, लेखराम धीवर, बसंत धीवर सहित छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के नवीन धीवर संस्थापक, अनंद राम धीवर संरक्षक, चंदन धीवर प्रदेशाध्यक्ष, प्रभात धीवर उपाध्यक्ष, तथा संगठन ईकाई केरा से गोपाल धीवर अध्यक्ष, अखिलेश भीष्म कोषाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण, किशन, शिव, सुरेश, अनुराग, जानू सहित बड़ी संख्या में धीवर समाज के लोग उपस्थित थे।
साथ ही साथ छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह, संयुक्त छात्रवृत्ति योजना एवं कैरियर काउंसलिंग आयोजन पर चर्चा किया गया। जो आगामी जून महीने में किये जाने पर सहमति बनी। इसी दौरान छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज विधानसभा इकाई पामगढ़ का गठन भी किया गया। जिसमें पामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गोपाल धीवर, विधानसभा उपाध्यक्ष विजयकांत धीवर, विधानसभा उपाध्यक्ष रामगोपाल धीवर, विधानसभा महासचिव भोपाल धीवर को नियुक्त कर घोषणा की गई है। जहां उपस्थित समाज के लोगों ने नवनियुक्त विधानसभा पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
चंदन धीवर
प्रदेशाध्यक्ष
छत्तीसगढ युवा धीवर समाज

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *