साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू पर है रक्तदान का जुनून, 39 वी बार किए हैं रक्तदान…
डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- जिला धमतरी के साहू समाज अध्यक्ष अवनेंद्र साहू पर रक्तदान का जुनून सवार है। अभी तक वह अपने जीवन में 39 बार रक्तदान किया है। जो अपने आप में रक्तदान करने का रिकार्ड है। वह हर खुशी के मौके पर रक्तदान करना नहीं भूलते। अवनेंद्र साहू का पूरा परिवार रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहता है। अवनेंद्र साहू की प्रेरणा से कई युवा इस अभियान में शामिल हुए हैं तथा युवाओं की टोली हमेशा जरूरतमंद को खून देने के लिए तैयार रहता है। वर्तमान में उनका उम्र 46 वर्ष है तथा वह लगातार ब्लड डोनेशन करते आ रहे हैं। इस संबंध में अवनेंद्र साहू बताते हैं, किसी के लिए रक्तदान करना तथा उसकी जान बचाने से बड़ा कार्य ओर कुछ हो ही नहीं सकता है। इसमें बहुत खुशी का अनुभव होता है तथा अंतरआत्मा को संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में जान है तब तक वह रक्तदान करने को तैयार हैं। जैसे ही रक्तदान के लिए निर्धारित अवधि पूरी होगी फिर मैं रक्तदान के लिए तैयार हूं। उनके इस हौसले को देखते हुए कई युवा रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे भामाशाह जैसे महादानी के जयंती के अवसर पर अपनी 46 साल की उम्र में 39 वा बार रक्तदान कर अपने आप में प्रफुल्लित महसूस कर रहा हूं।