संसाधन केन्द्र कैम्पस में लगे केबल तार चोरी मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने 1 को किया गिरफ्तार।
संसाधन केन्द्र कैम्पस में लगे केबल तार चोरी मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने 1 को किया गिरफ्तार।*
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। ग्राम बड़सरा झिलमिली निवासी दिनेश कुशवाहा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 अप्रैल के दोपहर में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कैम्पस के अंदर में लगा समर सिबल पम्प का केबल तार करीब 80 फीट को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संदेही फुकुलुस खेस को पकड़ा जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी को अंजाम देना और चोरी के केबल तार को जला कर तांबा का बण्डल बनाना बताया। आरोपी फुकुलुस खेस पिता स्व. सैनात राम उम्र 25 वर्ष निवासी जेलपारा सूरजपुर के निशानदेही पर केबल तार का तांबा तार कीमत करीब 5 हजार रूपये का जप्त उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर व उनकी टीम सक्रिय रही।