प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन 24 अप्रैल को
प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन 24 अप्रैल को
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/20 अप्रैल 2023/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के द्वारा 24 अप्रैल को 10 बजे से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेट लिमिटेड पत्थलगांव जिला जशपुर के द्वारा पदों की भर्ती किया जाना है। इस प्रकार पद का नाम, शैक्षणिक योग्यता एवं पद की संख्या है। लाइफ मित्र, 10,12 वीं पास, 50 पद, सेल्स ऑफिसर, स्नातक, 03 पद, ट्रेटरी मैनेजर, स्नातक, 01 पद, सेल्स सोपोट, स्नातक उत्तीर्ण, डीसीए, 01 पद, है। जिसका कार्यस्थल सूरजपुर है। इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ पेन कार्ड, बैंक पास बुक, आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।