भटगांव थाना परिसर में लगी आग से जप्त की गई गाड़ियां जलकर खाक
भटगांव थाना परिसर में लगी आग से जप्त की गई गाड़ियां जलकर खाक
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-मिली जानकारी के अनुसार भटगांव थाना परिसर में सुबह 9:00 बजे के करीब भीषण आग लग गई जिसमें जप्त की गई लगभग 30 से 35 गाड़ियां जलकर खाक हो गई आग इतनी जबरदस्त थी की गाड़ियों का नामोनिशान भी नहीं बचा देखने वाली बात यह है कि दिन के समय भी थाने में इतने संसाधन उपलब्ध नहीं थे की आग पर काबू पाया जा सके ऐसे में भटगांव थाने पर भी सवाल उठता है कि अग्निशमन यंत्र थाना परिसर में क्यों उपलब्ध नहीं थे कि समय रहते ही आग पर काबू पा लेते यहां लगी आग को बुझाने के लिए एसईसीएल प्रबंधन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई जिसके बाद फायर फायर ट्रक द्वारा आग पर काबू पाया जा सका वही भटगांव थाने द्वारा कहा जा रहा है की आग खेतों से चिंगारी के रूप में उड़कर थाना परिसर की झाड़ियों तक पहुंची थी जिसके बाद आग ने भयानक रूप ले लिया अब देखने वाली बात यह होगी कि जो गाड़ियां जल चुकी है उनके मालिको द्वारा जब गाड़ियां लेने वापस आएंगे तो उन्हें भटगांव थाना द्वारा क्या दिया जाएगा कहीं ना कहीं यहां पुलिस प्रशासन की लापरवाही दिखाई देती है जो समय पर रहते आग पर काबू नहीं कर पाए थाना परिसर में गाड़ियों के साथ कोयले भी भारी मात्रा में जप्त किए गए थे जिसमें भी आग लग गई गनीमत यह रही कि यह आग बिल्डिंग के अंदर नहीं पहुंची अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।