जिला बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम तेलासी से भाजपा ने किया युवा यूथ का गठन ! जिसमें बने अध्यक्ष खेमचंद पटेल उपाध्यक्ष अशोक पटेल और उनके टीम का हुआ चयन !
गर्वित मातृभूमि ब्रेकिंग न्यूज़– पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार द्वारा चलाया जा रहा है सदस्यता महा अभियान जिसमें गांव के युवाओं को संगठन में जोड़ा जा रहा है जिससे आगामी चुनाव में भाजपा द्वारा रणनीति को सही रूप से सार्थक रूप से कार्य कर सकें और अपना सरकार बना सके इन्हीं विषय में नगर पंचायत खरोरा अध्यक्ष अनिल सोनी जी ने कहा है कि हम हर क्षेत्रो में युवा यूथ गठन कर युवाओं को पार्टी के द्वारा आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं उन सभी को हमारी पार्टी के माध्यम से सशक्त बनाना एवं सभी क्षेत्रों हमारी भाजपा सरकार बनाने के लिए महा सदस्यता अभियान का शुरुआत की है जिससे कि युवाओं को हमारे पार्टी के माध्यम से एक उचित स्थान मिल सके ! जिला बलौदाबाजार क्षेत्र से बड़ी ख़बर नगर पंचायत खरोरा अनिल सोनी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत तेलासी से इन युवाओं का किया भाजपा युवा यूथ का गठन बने युवा यूथ का अध्यक्ष खेमचंद पटेल उपाध्यक्ष अशोक पटेल सचिव कुबेर पटेल कोषाध्यक्ष गजेंद्र पटेल गोविन्द ढीवर राजा ढीवर परदेसी यादव नोहर यादव अजय यादव उमेश पटेल मोनू पटेल चेतन पटेल केवल पटेल हीरालाल यादव अमित साहू भुपेश पटेल भानू पटेल प्रेम लाल पटेल युवराज पटेल शरद पटेल कमलनारायण पटेल बलराम ध्रुव आदि ! बहुत जल्द इन युवाओं को उनकी पदभार एवं मान सम्मान एवं बैठक रख जिम्मेदारी सौंपी जाएगी यह जानकारी खरोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा दिया गया ! भाजपा मंडल खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी जी के नेतुत्व में हुआ ग्रामीण क्षेत्रों में युवा यूथ का चयन !