December 23, 2024

खेलो इंडिया लघु प्रशिक्षक के चयन हेतु वॉक इन इंटरव्यू 2 एवं 3 मई को

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

बलौदाबाजार/भारत सरकार खेल मंत्रालय और युवा कार्य एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत जिले में फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल में प्रारंभ किये जा रहे है। जिसके लिए प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 1 अस्थायी रूप से प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। चयनित प्रशिक्षक के लिए योग्यता फुटबॉल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप (फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्व विद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए. चयनित फुटबाल प्रशिक्षक को प्रतिमाह 25 हजार रूपये का वेतन शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षक को राज्य सरकार के किसी भी मद से वेतन भुगतान नहीं होगा और न ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन वेतन की मांग कर सकेगा। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 2 मई एवं 3 मई 2023 को दोपहर 2 बजे कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी,खेल एवं युवा कल्याण विभाग आर.टी.ओ. परिसर बलौदाबाजार-भाटापारा में किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आर.टी.ओ. परिसर बलौदाबाजार-भाटापारा में 26 अप्रैल 2023 तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट एचटीटीपीएस//बलौदाबाजार डॉट जीओव्ही डॉट इन से आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते है।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *