December 23, 2024

मारवाड़ी युवा मंच ने छाछ व जूस का किया वितरण। प्रत्येक साप्ताहिक बाजार में मंच की जन सेवा का होगा संचालन।

मारवाड़ी युवा मंच ने छाछ व जूस का किया वितरण।

प्रत्येक साप्ताहिक बाजार में मंच की जन सेवा का होगा संचालन।

मो0 सुल्तान सूरजपुर

नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच व संस्कृति शाखा के साथ अग्रवाल महिला मण्डल के द्वारा संयुक्त रूप से साप्ताहिक बाजार बुधवार के दिन स्थानीय अग्रसेन चौक के सामने छाछ व जूस का वितरण भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल व सचिव राजेश महलवाला सहित मंच के सदस्यों की उपस्थिति में छाछ व जूस वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें लगभग 1200 छाछ व लीची जूस वितरित किये गये। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित मित्तल ने बताया कि मंच के द्वारा जनसेवी कार्यों में इस वर्ष गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रत्येक बुधवार साप्ताहिक बाजार में शिकंजी, रसना, रूहआब्जा, गुड़-चना, तरबूज के साथ ठण्डे पाने का वितरण किया जायेगा।

अग्रसेन चौक पर लगे मंच के कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने आकर गर्मी से निजात पाने के लिए छाछ व लीची जूस का सेवन किया। मंच के इस कार्य की आने-जाने वालों ने खुले कंठ से प्रशंसा की। इस दौरान कार्यक्रम में सुनील अग्रवाल, मुकेश गर्ग, सुमित मित्तल, आयुष गर्ग, पंकज अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, निलेश मित्तल, विकास जैन, अंकित अग्रवाल, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल सहित संस्कृति शाखा की अध्यक्ष ललीता अग्रवाल, महिला मण्डल की अध्यक्ष विजया गर्ग के साथ मीना गोयल, सोनू अग्रवाल, सोमिल अग्रवाल, मिता अग्रवाल, अंकिता गोयल, सविता अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच, संस्कृति शाखा व अग्रवाल महिला मण्डल के सदस्य सक्रिय व उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *