सूरजपुर-पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के छात्रों के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
सूरजपुर-पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के छात्रों के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य के निर्देशानुसार दिनांक 18/04/2023को शैक्षणिक भ्रमण के लिए समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा कश्यप एवं हेमेंद्र कुमार सेन के मार्गदर्शन में एम.ए. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर समाजशास्त्र के 39 छात्रो के द्वारा भैसामुडा़ के परमेश्वरपुर गांव के 50 अति पिछड़े परिवार कोरकू जनजाति के सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक जीवन का अध्ययन किया और कोरकु जनजाति के लोगों के जीवन में आर्थिक समस्या क्या-क्या निर्मित होती है उससे भी समाजशास्त्र विभाग के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान समस्त छात्र अवगत हुए।
समाजशास्त्र विभाग के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर की विभागाध्यक्ष सुश्री प्रतिभा कश्यप हेमेंद्र कुमार सेन के द्वारा सभी छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया और कोराकु जनजाति के जन जीवन के बारे में बताया गया ईस दौरान समाजशास्त्र विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे .