नर्सिंग होम जच्चा-बच्चा मौत मामले में कूदी शिवसेना। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
नर्सिंग होम जच्चा-बच्चा मौत मामले में कूदी शिवसेना। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
मो0 सुल्तान सूरजपुर कुछ दिन पूर्व ग्राम तिलसीवा स्थित नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई थी, उस मामले में मृतक के परिजन जांच से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं, परिजनों के द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी बीच शिवसेना भी मृतक के परिजनों के पक्ष में कूद पड़ी है। शिवसेना के द्वारा 19 अप्रैल दिन बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर सूरजपुर के हाथों में सौंपा गया। शिवसेना संभाग प्रमुख ज्ञानेंद्र शास्त्री ने कहा सरकार की सरपरस्ती में शासकीय सेवारत डॉ रश्मि कुमार जो कि जिला चिकित्सालय सूरजपुर में पदस्थ हैं वह शासकीय ड्यूटी ना कर प्राइवेट संचालित नर्सिंग होम में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में प्रसव हेतु पूजा साहू को अपने प्राइवेट नर्सिंग होम में पैसा कमाने के उद्देश्य से भर्ती कराकर सुविधा विहीन नर्सिंग होम ले जाकर माननीय जीवन मूल्यों से खिलवाड़ किया गया। । शिवसेना जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव के द्वारा प्रशासन से अनुरोध किया गया कि इस मामले में दोषियों पर करवाई कर परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। प्रदर्शन में-ज्ञानेंद्र कुमार शास्त्री संभाग प्रभारी सरगुजा, विष्णु वैष्णव जिला प्रमुख सूरजपुर,प्रीति शास्त्री जिला प्रमुख महिला सेना, पिंकी पटेल कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष सूरजपुर,मनेश द्विवेदी संभाग प्रवक्ता, संतोष गोयन नगर अध्यक्ष, कृष्णा सिंह नगर अध्यक्ष बिश्रामपुर, भूपेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रामानुजनगर, उमेश चंद्र श्रीवास्तव जिला सचिव सूरजपुर,प्रशांत साहू, प्रशांत गुप्ता, माधव महतो,मोहन सिंह टेकाम, मोहर साय पनिका, प्रकाश सिंह, रामशिरोमणि पटेल,अनिता सिंह,आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।