December 23, 2024

जनपद उपाध्यक्ष ने जीवनदीप समिति के मीटिंग में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित ना करने का लगाया आरोप ।

जनपद उपाध्यक्ष ने जीवनदीप समिति के मीटिंग में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित ना करने का लगाया आरोप ।

सोशल साइट के माध्यम से कार्यकर्ता और नेता निकाल रहे भड़ास

ओड़गी । ज्ञात हो कि 15 साल बाद भाजपा शासन को हटाने के बाद छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सरकार बना जिसमें कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है परंतु अपने ही शासन में जनप्रतिनिधि अपमानित होते दिख रहे हैं और अपना दुखड़ा शासन में रहते हुए सोशल साइट के माध्यम से बयां कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओड़गी मैं जीवनदीप समिति का मीटिंग रखा गया था जिसमें क्षेत्र के विधायक पारसनाथ राजवाड़े के उपस्थिति में मीटिंग आहूत की गई जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, अवधेश गुर्जर, लोकेश गुर्जर , दानी पाण्डेय , एवं विभागीय अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे परंतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित न करने को लेकर सोशल साइट के माध्यम से कार्यकर्ताओं के द्वारा भड़ास निकाली जा रही है तो वही कई लोगों ने कुछ नेताओं को ही तवज्जो देने की बात कही जा रही है इसको लेकर लगातार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा अब देखने वाली बात यह है की पार्टी इन मुद्दों को सुलझा देती है या इसी प्रकार से चलता रहेगा यह देखने वाली बात है ।

अंदर खाने में गुटबाजी चरम पर
ओड़गी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी चरम सीमा पर पहुंच चुका है कई सालों से अंदर खाने में गुटबाजी चल रही थी परंतु अब जनप्रतिनिधि भी सोशल साइट के माध्यम से अपना भड़ास निकाल रहे हैं पूर्व में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा बिहारपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया गया था परंतु एक युवा नेता के नाखुश होने के कारण कार्यकारिणी को पूर्ण रूप से बहाल कर दिया गया इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की ओड़गी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में किस प्रकार से राजनीति किया जा रहा है
इसी वर्ष होने वाले हैं चुनाव
लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो वही भरोसे का सम्मेलन करके चुनाव का एलान कर दिया गया है परंतु मुख्यालय की राजनीति देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां कुछ और ही नजारे हैं ।

क्या कहते है इस संबंध में नेता

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का लापरवाही है जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया , जीवनदीप समिति का एक बड़ा कार्यक्रम होता है और बगैर जनप्रतिनिधि के कार्यक्रम किया गया जो गलत है ओड़गी के जनप्रतिनिधि का अपमानित किया गया ,पार्टी के नेताओं को भी इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए परंतु नहीं रखा गया है ,जिसके कारण हमें सोशल साइट के माध्यम से अपने बात को रखे हैं आगे पार्टी फोरम में भी यह बात हो उठाई जाएगी ।
शिवबालक यादव
जनपद उपाध्यक्ष ओड़गी
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओड़गी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमंत्रित किया गया था और हमारे द्वारा भी आमंत्रित किया गया था कार्यक्रम में पहुंचे थे पर बिलंब में पहुंचे थे , लोकतंत्र में सब का अधिकार है सोशल साइट में कुछ भी लिख सकते हैं ।

गौतम कुशवाहा
अध्यक्ष ब्लॉक
कांग्रेस कमेटी ओड़गी

आज तक जो भी कार्यक्रम किया जाता है किसी भी कार्यक्रम में हम युवा लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाता है । आदमी देख कर लोगों को बुलाया जा रहा है । सोशल साइट और पेपर के माध्यम से हमें कार्यक्रम की जानकारी मिलती है ।
विश्वनाथ प्रताप सिंह
ब्लॉक अध्यक्ष यूथ इंटक कांग्रेस
ओड़गी

कब क्या कार्यक्रम हो रहा है आज तक जानकारी हमें नहीं दी जाती है पार्टी का झंडा उठाने और जिंदाबाद करने की जरूरत पड़ती है तो पार्टी के वरिष्ठ नेता हमें याद करते हैं
पिंटू सिंह गुर्जर
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ओड़गी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *