December 23, 2024

आईडी कार्ड लर्निंग कॉन्सेप्ट की हुई शुरुआतशिक्षकों द्वारा किये जा रहे हैं नित नये-नये नवाचार

आईडी कार्ड लर्निंग कॉन्सेप्ट की हुई शुरुआत शिक्षकों द्वारा किये जा रहे हैं नित नये-नये नवाचार


सूरजपुर/18 अप्रैल 2023/ शिक्षा विभाग के शिक्षको द्वारा नित नए नए नवाचार किये जा रहे है। विकास खण्ड रामानुजनगर में शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर के शिक्षक योगेश साहू ने स्कूल में आईडी कार्ड लर्निंग कॉन्सेप्ट की शुरुआत की है। उनके द्वारा बच्चों के अधिगम स्तर और पाठ्यक्रम के अनुसार उनको कंटेंट उपलब्ध कराकर उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ाना और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना ही आईडी कार्ड लर्निंग कॉन्सेप्ट का उद्देश्य है। कक्षा में इसकी उपलब्धता बच्चों को अधिक से अधिक कंटेंट सीखने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही साथ आप उन्हें यह घर के लिए उपलब्ध कराकर उनमें शानदार बदलाव ला सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से एवं समूह में छात्रों द्वारा इसका प्रयोग निश्चित ही उनमें सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। शिक्षकों ने बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने और खेल खेल में सीखने के लिए बच्चों को प्रतिदिन लर्निंग आईडी कार्ड स्कूल में और घर ले जाने के लिए दिया है, जिसका परिणाम भी अच्छा मिल रहा है। छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वपूर्ण योजना सुघ्घर पढवाईया योजना को सफल बनाने में इस कार्ड से बहुत सहयोग मिल रहा है। कार्ड को सभी बच्चों को बदल बदल कर दिया जाता है। बच्चे रोमांचक ढ़ंग से कार्ड का उपयोग कर रहे हैं।
शैक्षणिक गुणवत्ता में होगा सुधार
विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज एवं संकुल समन्वयक लुकेश्वर सिंह ने शिक्षक के इस कार्य की सराहना की है। बीईओ ने कहा कि इस तरह का नवाचार पहल से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा और यह पहल बच्चों के स्तर को बढ़ाने में बहुत लाभकारी होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *