बेरोजगारी भत्ता हेतु सत्यापन के दौरान अनुपस्थित आवेदक पुनः कर सकते हैं आवेदन
बेरोजगारी भत्ता हेतु सत्यापन के दौरान अनुपस्थित आवेदक पुनः कर सकते हैं आवेदन
सूरजपुर/18 अप्रैल 2023/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना बेरोजगारी भत्ता के लिए जिले में अब तक कुल 1906 ऑनलाइन पंजीकृत आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 1780 बेरोजगार प्रतिभागियों का भौतिक सत्यापन कर 482 आवेदकों का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है, तथा 150 प्रतिभागी सत्यापन के दौरान अनुपस्थित पाये गये हैं शेष 1100 आवेदकों के मूल दस्तावेजों का परीक्षण कार्य प्रक्रियाधीन है। योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अप्रैल माह से 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। अप्रैल महीने में किसी भी दिन किए गए आवेदनों पर घोषणा अनुसार भत्ता अप्रैल से ही देय होगा। इस संबंध में अनुपस्थित आवेदक अपने लॉगिन आई.डी. से अनुपस्थिति का कारण बताते हुए पोर्टल पर पुनः आवेदन अप्लाई कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।