एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 को
मो0 सुल्तान सूरजपुर
एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 कोगर्वित मातृभूमि मो0 सुल्तान सूरजपुरसूरजपुर/18 अप्रैल 2023/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश परीक्षा रविवार 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले में नौ केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। कुल 2244 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से पात्र 2135 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रतापपुर विकासखण्ड हेतु चार केन्द्र जिसमें 950 परीक्षार्थी ओड़गी हेतु एक केन्द्र जिसमें 323, प्रेमनगर हेतु दो केन्द्र जिसमें 268, रामानुजनगर में एक केन्द्र जिसमें 230, भैयाथान एवं सूरजपुर विकासखण्ड का परीक्षाकेन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर जिसमें 355 परीक्षार्थी कुल 2135 परीक्षार्थी शामिल होगें। जिन विद्यार्थियों का प्रवेश चयन परीक्षा के लिए पात्र हुआ है, वे एकलव्य विद्यालय की वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/ के माध्यम से आवेदन क्रमांक एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर की सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पात्र विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं अपने नजदीकी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से प्राप्त कर सकते है।