December 23, 2024

पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

बलौदाबाजार/ छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है । जहां आरोपियों के द्वारा एक गिफ्ट में काले कलर की कागजों को नोटों के आकार पर काटकर गिफ्ट में पैक कर कुछ उसे पैसा बता कर प्रार्थी से ठगी किया गया है । और पीड़ित से ₹100000 लेकर पैसे दोगुना हो जाने का झांसा दिया गया। प्रार्थी जब घर जाकर गिफ्ट में देखा तो वह दंग रह गया पैसे की स्थान पर कागज के टुकड़े मिले । जिसके बाद प्रार्थी ने सरसीवा थाने में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी जिस पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

वी ओ दरअसल सरसीवा थाना अंतर्गत ग्राम बिलासपुर निवासी डायस कुमार महिलांगे जोकि इलेक्ट्रिशियन का काम करता है इनके द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 11 फरवरी 2023 एवं 15 मार्च 2023 को एक स्कीम में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर आरोपी सुरेश लहरे थाना सरसीवा एवं अभिषेक कुर्रे ग्राम अमेराडीह थाना मालखरौदा के द्वारा ₹100000 की जगह एक कागज का नोट के आकार का बंडल गिफ्ट पेपर में रखकर बॉक्स में भरकर प्रार्थी को देकर धोखाधड़ी किया है । प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों के द्वारा गिफ्ट को देखकर बोला गया था कि इसमें आपके दोगुना पैसे हैं । प्रार्थी ने उस गिफ्ट को जब घर जा कर खोलकर देखा तब प्रार्थी को झटका लगा प्रार्थी ने देखा कि उस गिफ्ट में नोटो के स्थान पर काले कलर के कागज के पेपर रखे गए हैं फिर क्या था है प्रार्थी समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है । जिसके बाद प्रार्थी घबराए हुए सरसीवा थाने पहुंचा और अपने साथ हुए ठगी की घटना को पुलिस को बताया जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध सरसीवा पुलिस ने की और 12 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से 16 लाख का नकली कागज का बंडल व घटना में प्रयुक्त 4 नग मोबाइल जप्त किया गया दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही सरसीवा पुलिस के द्वारा की जा रही है ।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *