भटगाव मंडल के सैकड़ों आदिवासी कार्यकर्ता पहुंचे रायपुर
मो0 सुल्तान सूरजपूर
दतिमा मोड़- पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के अगुवाई में भटगाव मंडल के विभिन्न ग्राम पंचायतों से सैकड़ों जनजाति समाज के कार्यकर्ता 16 अप्रैल को डीलिस्टिंग कार्यक्रम रायपुर में पहुंच कर जनजाति गौरव समाज अपने हक अधिकार के लिए विशाल महारैली मे शामिल हुए। आदिवासी हिन्दू धर्म मानने वाले गैर विदेशी संगठन के बहकावे में आकर धर्मांतरण कर रहे हैं और अन्य धर्म को मान रहे हैं अपने पूर्वजों के परंपरा, समाजिक रीति-रिवाज को छोड़कर ईसाई धर्म अपना रहे हैं उन्हें डीलिस्टिंग के माध्यम से इनका आरक्षण को समाप्त किया जाए। आज भी किसी भी धर्म मानने वाले जाति प्रमाणपत्र मे हिन्दू धर्म लिखकर आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में भटगाव मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाडे, व रमेश गुप्ता के नेतृत्व में आदिवासी नेता प्रदीप पैकरा, प्रमोद पैकरा, राममिलन, बुधदेव सिंह, देवीचरन, सहेबा पैकरा, कृष्णा, मधु, कलेशवर, शिवसरन, बच्चा लाल, जमधर, मुखदेव, भवन साय, लक्ष्मण, करमू, जगपाल मिज, प्यारे लाल, राजु, देवचंद, पवन, चैनसाय, विक्की मिज, बसंत तिरकी,संतलाल, अनुप, राजेंद्र, बृजलाल, बलजीत, हिरासाय, सियाराम, शिवचंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।