आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए कर्मचारी डाटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में एंट्री करने संबंधी प्रशिक्षण 19 अप्रैल को
गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर
सूरजपुर/17 अप्रैल 2023/ आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान दलों के गठन किये जाने हेतु जिले अंतर्गत कार्यरत समस्त केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार, बैंकिंग सेवा में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी तथा 31 दिसम्बर, 2021 के पश्चात सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर पीपीईएस पोलिंग पार्टी एंट्री सॉफ्टवेयर वर्जन 3.6 में 30 अप्रैल 2023 तक शत्-प्रतिशत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी प्रविष्टि किया जाना है। इसके लिए 19 अप्रैल 2023 (बुधवार) को प्रातः समय 10ः00 बजे सर्व कार्यालय प्रमुख एवं उनके अधीनस्थ कार्यरत सहायक प्रोग्रामर, डाटा एन्ट्री आपरेटर, लिपिकों को प्रशिक्षण किया जाना है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने अधीनस्थ डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, लिपिक के साथ जिला पंचायत सभाकक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।