सूरजपुर में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर बसपा ने निकाला ऐतिहासिक रैली.
सूरजपुर,, डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर बसपा ने निकाला ऐतिहासिक रैली,:
। गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर भैयाथान-संविधान के निर्माता, शोषित और वंचितों के मसीहा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है। डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है। बाबा साहेब बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए। यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया। महिलाओं को सशक्त बनाया। इस साल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जा रही है।
संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती भारत सहित कई देशों में मनाया जाता है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर के भैयाथान में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी एडवोकेट नर्मदा प्रसाद अहिरवार एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयम रहे, बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रतापपुर से भाईसामुंडा, करौटी, दवना भैयाथान , एवं चांदनी बिहार पुर ओड़गी, बैजनाथपुर, दरीं पारा, जमड़ी भैयाथान एवं शिवप्रसादनगर ,करौंदामुड़ा , कुशमुसी रजौलीपारा, बनजा, खाड़ापारा दलोनी , केवरा , भैयाथान तक सैकड़ों बाइक , कार ,ट्रैक्टर ,व अन्य साधन के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ महारैली निकाला,, कार्यक्रम भैयाथान के मंगल भवन में आयोजित किया गया ,,,रैली पहुंचते ही सरगुजा का पारंपरिक सुआ नृत्य ,कर्मा ,शैला, के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया, प्रदेश अध्यक्ष पोयम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जीवन भर कड़ा संघर्ष किया, जिसके बदौलत आज भारत देश में मूल निवासियों को हक अधिकार मिल पाया है इस बात को भी बताया कि आज देश में एवं राज्य में वर्तमान सरकार इस देश के मूल निवासियों को धोखा देकर राजपाट हासिल किया है, हम इस देश के मालिक हैं, छत्तीसगढ़ के वर्तमान सरकार चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें जनता के बीच में रखी थी और बोला गया था कि छत्तीसगढ़ में सभी अर्ध शासकीय कर्मचारियों को रेगुलर किया जाएगा, और आज कई कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ के अगर हम बात करें तो तांबा, बॉक्साइट, एलमुनियम, लोहा ,कोयला ,जैसे कई व्यापार यहां व्यापारी लोग सरकार के आड़ में करते हैं छत्तीसगढ़ राज्य काफी अमीर राज्य है, मुख्य अतिथि अहिरवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा इस देश में बहुजन समाज पार्टी का राज लाना बहुत जरूरी है क्योंकि इस देश के मूल निवासियों के ऊपर दिन प्रतिदिन जुल्म अत्याचार बढ़ता जा रहा है और इस जुर्म करने वालों का खात्मा एवं सफाया बहुजन समाज पार्टी के राज में ही किया जा सकता है इसलिए युवा जांबाज साथियों आप सभी लोगों को अपने अपने गांव में बहुजन मोमेंट को अधिक से अधिक बढ़ाना होगा और डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सपने को पूरा करना होगा जोकि समता बंधुता एवं न्याय के आधार पर भारत के संविधान को 2 साल 11 महीना 18 दिन में बनाया गया है जिसमें सभी समुदाय के लिए हक अधिकार दिया गया है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,,जिला प्रभारी बसपा सीताराम भास्कर, जिला अध्यक्ष संदीप कुशवाहा, संतलाल दास, राजू गोयंकर, दादा बृजमोहन सिंह गौड़, लालजी बौद्ध, जिला प्रभारी नरेंद्र साहू,शिवमंगल कुर्रे शंकर साहू विजेंद्र साहू, वीरेंद्र कुशवाहा, विमला आगरे, शिव कुमार सिंह ट्रेलर, संतलाल विश्वकर्मा, रघुवर वस्त्र कार, इंद्रदेव पाटले, मोती लाल कुशवाहा, बाबेस चेरवा, शिव सिंह, राहुल भास्कर, उमेश पाटील, संतोष मानिकपुरी, रामप्रसाद पाटिल, राजेश सिंह, राजेश विश्वकर्मा, ललित सोनवानी ,सुनील विश्वकर्मा, जितेश कुशवाहा, दीपेश कुशवाहा, मनीषा कुर्रे, नरेंद्र रजवाड़े ,सतीश रजवाड़े, राममिलन साकेत ,उमेश देवरिया, भोला प्रसाद पाटिल, अधीन पाटिल, वीरेंद्र पाटिल, सुखदेव पाटिल, बुधवा,चंद्रशेखर कुर्रे, संतोष चौधरी , राजू खैरवार, सुनील कुर्रे ,सोनू कुर्रे, जग नारायण कुर्रे, अनूपलाल कुर्रे, मोहन कुर्रे, देवपति साकेत, हर केश्वर रजवाड़े ,हेम सिंह, भुनेश्वर बघेल, रामनाथ पाटिल, आशीष कुर्रे, आकाश ,रिंकू, राजू सिंह सुनील सिंह , विवेक मिश्रा, पिंटू बंजारे, योगेश देवांगन, दिनेश, तिलक, नवल, पंकज, बिंदेश्वर अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे