तेलासीपूरी धाम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती इस वर्ष बहुत धूमधाम से मनाया कार्यक्रम हुआ संपन्न !
गर्वित मातृभूमि न्यूज संवाददाता प्रीत लाल कुर्रे की रिपोर्ट – विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7805071093/7470858093
छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के द्वारा छत्तीसगढ़ की समस्त लोक कलाकारों को उनके लोक विधा को उनकी हुनर को आगे बढ़ाने के लिए स्वर सृजन कला रत्न सम्मान 2023 से सम्मनित किया गया! परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के प्रथम सुपुत्र बाल ब्रह्मचारी गुरु अमर दास जी के कर्मभूमि तेलासीपुरी धाम में एक विशाल कलाकार सम्मान, छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था जिसके प्रदेश अध्यक्ष प्रीतलाल कुर्रे के दिशा निर्देश मार्गदर्शन में यह समारोह भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था जिसमें बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी का पूजा अर्चना कर पंचशील ध्वजारोहण के साथ-साथ गीत संगीत का आयोजन रात्रि करीब 1:00 बजे तक चलता रहा , ग्राम तेलासी के समस्त वासियों के सहयोग एवं आयोजक श्री सुखदेव बघेल जी के विशेष सहयोग से गुरु घासीदास बाबा जी के बताएं हुई संदेश मनखे मनखे एक समान के तहत एवं संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के समतामूलक समाज को मंच के माध्यम से 30 कलाकारों के द्वारा गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुति प्रदान किया गया जिसमें साथ ही साथ राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर से अतिथिगण माननीय विजय कुमार दशहरे जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गर्वित मातृभूमि राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े जी एवं अनुसूचित जाति उत्थान संग राजकुमार सतनामी जी एवं छत्तीसगढ़ फिल्म डायरेक्टर दानेश निषाद जी लोक गायिका तारा तनु साहू एवं हमारे सतनामी समाज के पदाधिकारीगण भारतीय सतनामी समाज सतनाम धर्म संगठन की उपस्थिति के दौरान उन सभी के मार्गदर्शन से उनके द्वारा बाबा जी के बताए हुए संविधान के कानून व्यवस्था एवं मौलिक अधिकार को जन जागरूकता सभी को एकरूपता अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने की संदेश को समाहित किया ! जिसमें समस्त कार्यकर्ता गण एवं ग्रामवासियों के उद्बोधन के पश्चात बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम संपन्न हुआ ! जिनके संस्थापक मार्गदर्शन दिवांगत उपराम बघेल जी आयोजक श्रीमान सुखदेव बघेल श्रीमान सेवक बंजारेश्रीमान जवाहर चेलकश्रीमान नवदीप बघेल श्रीमान नरोत्तम टंडन श्रीमान भूखन बांधे श्रीमान संतकुमार बघेलश्रीमान शेखर सोनवानी श्रीमान पवन बघेल श्रीमान धर्मेंद्र मांडले श्री मान कल्लू सोनवर्ष जी इन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित कर संपन्न हुआ ! छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलकारों की प्रस्तुति सृजन कार्य में हमारे लोक धरोहर हमारी संस्कृति हमारे सभ्यता को मंच के माध्यम से प्रस्तुति प्रदान पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व महसूस हुआ !