वेंकटरामा पोल्ट्री फार्म मूलमुला के मैनेजर ने नवागढ़ विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सहित 12 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत पर की कार्यवाही मांग….
वेंकटरामा पोल्ट्री फार्म मूलमुला के मैनेजर ने नवागढ़ विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सहित 12 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत पर की कार्यवाही मांग….
नवागढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव गुरु दयाल सिंह बंजारे के विधायक प्रतिनिधि सहित 12 लोगों के विरुद्ध लूट, मारपीट तथा धमकाने का आरोप
दो महिला कर्मचारी से अश्लील एवं आपत्तिजनक हरकत सहित जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लघंन का भी आरोप….
पोल्ट्री फार्म में लगभग 10 से 12 करोड़ का नुकसान होने की भी शिकायत लिखित में दर्ज ।
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/ मुलमुला) – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सी बंजारे के समक्ष उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा लूटपाट मारपीट तथा कर्मचारियों को धमकाने के अलावा महिला कर्मचारियों के साथ अश्लील एवं आपत्तिजनक हरकत करने का गंभीर आरोप लगाते हुए वेंकटरामा पोल्ट्री फार्म मुलमुला के संचालक ने लिखित शिकायत दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।शिकायत पत्र में अनाधिकृत रूप से पोल्ट्री फार्म में घुसकर ,लूट मारपीट, तोड़फोड़ तथा जान से मार देने की धमकी के अलावा दो महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत एवं धमकी देने वाले के खिलाफ लगभग तेरह लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत चंदनू थाना प्रभारी को सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग करतें हुए लगभग 10 से 12करोड रुपए का नुक़सान का आंकड़ा भी शिकायत पर इंगित किया गया है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा धारा 144 के आदेशों का भी उल्लंघन की बात पर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। और मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि भय और भ्रष्टाचार का राज्य कांग्रेसी सरकार में काफी चरम सीमा पर पहुंच गया है। जिनका हम पुरजोर विरोध करेंगे और जिस तरीके से मूलमुला के पोल्ट्री फार्म में घटना हुई है । उनका हम कड़ी निंदा करते हैं । कहते हुए जिला प्रशासन द्वारा बिरनपुर की घटना को लेकर धारा 144 लागू प्रमुखता से किया गया ।जिनके कारण से हमारे प्रदेश अध्यक्ष माननीय साव जी को भी घटनास्थल पर पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया तो क्या बीजेपी पार्टी के लिए ही धारा 144 लागू किया गया है । और कांग्रेसी कुछ भी करें यह उचित नहीं है। जिला प्रशासन को उचित कानूनी कार्यवाही करना चाहिए यदि 7 दिवस के भीतर उचित कानूनी कार्यवाही नहीं करता तो भाजपा पार्टी उग्र आंदोलन करेगी कहा।
वेंकटरामा पोल्ट्री फार्म के मैनेजर के द्वारा 12 तारीख को लिखित शिकायत की जिसमें 10-12 लोग अनाधिकृत रूप से पोल्ट्री फार्म में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट का शिकायत दर्ज किया है जिसमें जांच उपरांत भी उचित कानूनी कार्यवाही होगी कहा।
प्रमोद शर्मा)
(टीआई थाना प्रभारी चंदनू)
कांग्रेस के शासनकाल में लोगों की समस्या अंतिम चरण सीमा पर पहुंच गए और भय और भ्रष्टाचार की राजनीतिक पूरी प्रदेश में चल रहा है ।144 की धारा लागू होते हुए भी भीड़ इकट्ठा करना उचित बात नहीं है ।पोल्ट्री फार्म मूलमुला में हुई घटना का हम कड़ी निंदा करते हैं और उचित कानूनी कार्यवाही की मांग करते हैं ।जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्यवाही की मांग किए हैं। यदि 7 दिवस के भीतर उचित कानूनी कार्यवाही नहीं होता तो उग्र आंदोलन करेंगे कहा ।
दयालदास बघेल
पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
विगत 3 माह पूर्व पोल्ट्री फार्म के खिलाफ में बदबू और नाबालिक लड़कियों से काम कराने की लिखित शिकायत पर कार्यवाही की मांग प्रशासन को की गई थी । उक्त शिकायत पर ना तो साफ सफाई किया गया और ना ही पोल्ट्री फार्म के आस पास लगे गांव में पोल्ट्री फार्म की बदबू का निराकरण भी नहीं किया गया ।इस बात लेकर ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म के विरोध में धरना करते हुए उचित कानूनी कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे। उसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा संसदीय सचिव को भी बुलाया गया था जिसमें अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे और धारा 144 की जानकारी किसी प्रकार से नहीं होने की बात के वजह से जानकारी नहीं होना बताया लगभग 1000 से भी अधिक संख्या होने की बात की पुष्टि भी की।
देवेंद्र साहू
विधायक प्रतिनिधि विधानसभा नवागढ़