December 23, 2024

प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज बेमेतरा के द्वारा अंबेडकर जयंती में वृद्धाश्रम एवं जिला चिकित्सालय में लोगों को ताजे फल वितरित कर अंबेडकर जयंती मनाई…

उमाशंकर दिवाकर

प्रगतिशील छत्तीसगढ सतनामी समाज जिला बेमेतरा के द्वारा अंबेडकर जयंती में वृद्धाश्रम एवं जिला चिकित्सालय में लोगों को ताजे फल वितरित कर अंबेडकर जयंती की हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं दिये

बेमेतरा ग्राम बहेरा में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ के सचिव हिरऊ जांगड़े के नेतृत्व में मनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – आज दिनांक 14 अप्रैल को बोधिसत्व भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन पर्व पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला बेमेतरा के द्वारा वृद्धा आश्रम में जाकर उनका हालचाल जाना व स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत हुए एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनको ताजा फल वितरण किए साथ ही जिला चिकित्सालय बेमेतरा में जाकर उपस्थित मरीजों के साथ मरीजों का जायजा लेते हुए उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना के साथ उन सभी को ताजे फल वितरण किए उन सभी को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं भी दिए साथ ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के कार्यों से रूबरू भी कराया एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर जीवन को सरल सार्थक बनाने की बात कही जिसमे जिला अध्यक्ष श्री राजा लाल बंजारे संरक्षक श्री भुवन जांगड़े श्री जसवंत पाट्रे जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती मैनादेवी मंडली जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ननकी पात्रे जिला कार्यकारिणी श्रीमती मंजू आदिले जिला सचिव देवी चंद्र डेहरे जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री ईश्वरी घृतलहरे अमित टंडन कमलेश ढिंढे मानसिंह बंजारे कमल जांगड़े छत्रपाल मानदेव जलेश्वर बंजारे राजकुमार सोनवानी लाल दास मानदेव और भी समाज के साथी लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा बाबा साहब के जीवन चरित्र , उनके कार्यों और उनके संघर्षों को बहुत बारीकी से बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छा रुप से प्रस्तुत किया गया ।साथ ही साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचासीन ,गांव के लोगों ने भी बाबा साहब के कार्यों को अपने ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया। जिलाध्यक्ष राजा लाल बंजारे ने बाबा साहब के विचारों को प्रस्तुत करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलते हुए समाज को एक नई दिशा, नया संदे शों के साथ लोगों को समाज हित में काम करने की बातों पर अधिक जोर दिया। हमे अपने हक अधिकार को सुरक्षित रखने, हमें सतर्क रहने की बात कही ।साथ ही साथ गोटिया भुवन जांगड़े राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार प्राप्त ईश्वरी घृतलहरे ,कमलेश ढिंढे कमल जांगड़े , ननकी पात्रे मंजू आदिले इन लोगों ने अपने गीत कविताओं भाषनों के माध्यम से बाबाजी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बेमेतरा के युवा प्रकोष्ठ के सचिव भाई हीरउ जांगड़े एवं वहां के आयोजक मंडल को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई ज्ञापित किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *