December 23, 2024

भक्त माता कर्मा साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी है – कविता योगेश बाबर

(डाकेश्वर साहू) धमतरी :- भक्त माता कर्मा जयंती समारोह एवं मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम साहू समाज खरेंगा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई। समाज जनों द्वारा श्रीमति बाबर का स्वागत सत्कार किया गया व भक्त माता कर्मा की मूर्ति की दर्शन एवं पूजा कर सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने समस्त साहू समाज जनों को भक्त माता कर्मा जयंती एवं मूर्ति स्थापना की। बधाई दी उन्होंने कहा कि साहू समाज भवन परिसर में आपके द्वारा भव्य मंदिर एवं भक्त माता कर्मा की मूर्ति की स्थापना की गई है उद्बोधन में श्रीमति बाबर ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने अपना संपूर्ण जीवन प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति भाव में व्यतीत किया, उस समय भेदभाव छुआछूत अमीर ग़रीब इन सब चीज़ों का प्रचलन था ।जगन्नाथ पूरी के मंदिर में भक्त माता कर्मा भगवान को खिचड़ी का भोग लगाना चाहती थी, लेकिन उन्हें एक ग़रीब महिला समझ कर पंडित एवं पुजारियों द्वारा मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया गया लेकिन माता कर्मा की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्री कृष्ण स्वयं उनके घर में पधारे और उनके द्वारा प्रस्तुत खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया यह एक ऐसा उदाहरण है, कि अगर हम सच्चे मन से प्रभु की भक्ति और सेवा करें तो भगवान भी प्रसन्न होकर हमारे दरवाज़े में पधार सकते हैं उन्होंने आगे कहा आज आपका समाज प्रगतिशील समाज है और हर क्षेत्र में अपनी सफलता के परचम लहराया रहा है चाहे वह सामाजिक कार्यक्रमों धार्मिक कार्यक्रम में समाज जनों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा खेल कूद संस्कृति एवं बड़े बड़े पद राजनीतिक क्षेत्र का है। वह राज्य स्तर पर यह राष्ट्रीय स्तर से आगे बढ़ रहा है इस सफलता के पीछे सामाजिक संगठन की मज़बूती एकजुटता और भाईचारे की भावना नीहित होती है जिसमें कि साहू समाज आज अग्रणी रूप से कार्य कर रहा है । कार्यक्रम के इस अवसर पर अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहु संघ, श्रीमती मनीषा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, रामखेलावन साहू, प्रकाश साहू, गोपाल साहू जनपद सदस्य, डेरहु साहू अध्यक्ष झिरिया क्षेत्र साहू संघ, अर्जुन सिंह साहू शिक्षक धमतरी एवं बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *