December 23, 2024

बहुचर्चित फिल्म “ले चलहूं अपन दुवारी” 16 अप्रैल को यूट्यूब में होगी रिलीज : वीपीएम

इस साल की बेहतरीन फिल्म “ले चलहूं अपन दुवारी” यूट्यूब पर 16 अप्रैल को अपलोड होगी। मेकर्स ने सही समय पर सही फैसला लिया है। हालांकि ओटीटी पर भी उन्हें रेवेन्यू मिल सकता था लेकिन रूल्स एंड कंडीशन के चलते उन्होंने अपने ही चैनल पॉपकॉर्न पर रिलीज करने का फैसला लिया। बता दें, यह फ़िल्म बीते दिनों में सेनिमाघरों में काफी ज्यादा चर्चे में रही है।”पाॅपकार्न फिल्म्स” प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता देवनारायण साहू और उत्तरा कुमार साहू फिल्म के लेखक कौस्टन साहू और डायरेक्शन मृत्युंजय सिंह की “ले चलहु अपन दुवारी “ फ़िल्म .”पाॅपकार्न फिल्म्स” यूट्यूब चैनल पर 16 अप्रैल को होगी रिलीज । इस फ़िल्म को कैमरे में बेहतरीन तरीके से कैद किया है आरुषि बागेश्वर ने.. फिल्म की सूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न रोमांटिक एवं दर्शनीय स्थानों पर की गई है! निर्माताओ ने बताया कि फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर केंद्रित है।इस फिल्म में देशप्रेम के साथ साथ , इमोशन एवं काॅमेडी का भी भरपूर समावेश किया गया है! फिल्म निर्माण में कहीं से कोई कमी न रह जाय इसके लिए सभी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है! इसके लिए पूरी टेक्निकल टीम मुम्बई से छत्तीसगढ़ आयी थी! फिल्म मेकिंग की पूरी टीम नव युवाओं से प्रेरित है और इन लोगों ने भरपूर जज्बे ,उमंग ,उत्साह के साथ अपने काम को बखूबी से अंजाम दिया है! फिल्म के लेखक, डायरेक्टर एवं डीओपी सभी पच्चीस से तीस साल के बीच के युवा हैं! सभी युवा टीम का इरादा दर्शकों के बीच ऐसी फिल्म परोसने का है जिसे देखकर दर्शक बार- बार फिल्म को जरूर देखना चाहें और यह फिल्म छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बनाएगी।फिल्म में छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों के साथ ही मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी काम किया है! नायक की भूमिका में” शील वर्मा “एवं नायिका “पूजा शर्मा” ( मोहनी एल्बम फेम) हैं! इसके साथ साहेबदास मानिकपुरी, अक्षय वर्मा, विजय मिश्र, नरेंद्र दावड़ा, सुमित्रा साहू,मनीषा खोब्रागडे ने फिल्म में अहम किरदार निभाया है! फ़िल्म संगीत मोनिका वर्मा,तोशांत कुमार एवं तोषांत सोलंकी व सिद्धान्त निराला ने गानों को कर्णप्रिय बनाया है | फ़िल्म को एडिट किया है संतु ने तो एक्सिक्यूटिव प्रोडक्शन की जिमेडरै उठाई है अब्दुल वाहिद ने फिल्म की पूरी टीम को आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि “ले चलहुं अपन दुवारी” फिल्म दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में जरूर सफल होगी।

*यह फिल्म इतिहास रच सकती है*

यूट्यूब पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्टोरी लाइन से लेकर संवाद और गीत संगीत कमाल का है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई फिल्म सिनेमाघर के बाद कम समय में यूट्यूब पर आ रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *