छतीसगढ कीर्तन सम्मेलन द्वारा राष्ट्र जागरण मंच स्वतत्र ग्राम भक्तिपुर को सम्मान का एक दृश्य
भारत द्वार विजय द्वार एक झाकी है…..ग्राम में देश में राम राज्य बाकी है…….जय श्री राम जय श्री राम
ग्राम जंगल बेड़ा में आज एक ऐतिहासिक दिन रहा भारत को हर भाषा में भारत ही कहा जाए ये मांग वर्षो से चली आ रही है और इसी कड़ी में ग्राम जंगल बेड़ा में भारत प्रवेश द्वार के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया इस मौके पर ग्राम के युवा एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे जिनमें की रामलाल विशाल सरपंच, किशन पंच, जगदीश साहू,भैरव प्रसाद भोई, युदीष्ठिर छत्तर,रामलाल भोई,कृपासिन्धु भोई,जलसाय साव,सत्यानन्द भोई,मधुवन भोई,जलासाय भोई, भीष्मदेव भोई,उसत,टंकधर सेठ,कीर्ति भोई, अमित सेठ,बेणुधर पटेल,सुभाष भोई,राजेश कालू,किशोर सेठ,भागीरथी साहू,प्रकाश भोई, पुरुषोत्तम, विजय साहू,दुखी श्याम भोई उपस्थित थे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मशहूर गायक एवं समाज सेवक राजन कर जी रहे।