यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला सर्व यादव समाज छ.ग. का प्रतिनिधिमण्डल, अम्बिकापुर महासम्मेलन का आमंत्रण किया स्वीकार.देखिए खास खबर…
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला सर्व यादव समाज छ.ग. का प्रतिनिधिमण्डल, अम्बिकापुर महासम्मेलन का आमंत्रण किया स्वीकार
गर्वित मातृभूमि ओडगीग/सूरजपुर :- संभाग स्तरीय होने वाले स्वाभिमान रैली व महासम्मेलन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है जिले के ओड़गी विकास खंड समेत सभी विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में सर्व यादव समाज के लोग महासम्मेलन व स्वाभिमान रैली को सफ़ल बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल सौजन्य मुलाकात किये और सर्व यादव समाज के बैनर तले 20 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को अम्बिकापुर कला केन्द्र मैदान में होने संभाग स्तरीय विशाल जनसभा एवं स्वाभिमान रैली में आमंत्रण भी दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि मैं महासम्मेलन में अवश्य आने की कोशिश करुंगा।इस मौके पर सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ,संजय कुमार यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष सूरजपुर,प्रभु नारायण यादव विधायक यूपी,राजेश यादव
सत्यप्रकाश यादव,दिनानाथ यादव,राम बालक यादव गुरु ,प्रसाद यादव राजा निर्मलकर व समाज के लोग उपस्थित रहे। यादव समाज के विकास एवं अधिकार के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण मागें जैसे भूमिहीन यादव परिवार को पट्टा, चरवाहों को मानदेय,डेयरी फार्म में यादव समाज को 50℅ छूट , यादव समाज के जाति जनगणना को सार्वजनिक किया जाए , यादव जाति के लिए 27% आरक्षण छत्तीसगढ़़ राज्य मे लागू किया जाए, अहिर रेजिमेंट समेत कई मांगों को लेकर समाज अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है।