*उपचार लेने के उपरांत अपने अगले पड़ाव श्री गया दास जी महादेवा घाट के लिए हुए रवाना*
गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश अयोध्या
जनपद अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के दौरान सोमवार को महंथ श्री गया दास जी महाराज का न्यू अनुरुद्ध मेडिकल स्टोर रामगंज में स्वागत के उपरांत उनका हाल चाल लेते हुए अरुण कुमार अंगियार, जय प्रकाश अंगियार,विजय प्रकाश अंगियार मौजूद रहे।विदित हो की महाराज श्री अस्वस्थ हो जाने के कारण डाo अनुरुद्ध कुमार से आवश्यक उपचार लेने के उपरांत अपने अगले पड़ाव महादेवा घाट के लिए रवाना हुए।