December 23, 2024

अमलीपदर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने किया बेमेतरा कांड का विरोध**जमकर किया गया विरोध कठोर कार्रवाई की मांग**

:-*अमलीपदर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने किया बेमेतरा कांड का विरोध**जमकर किया गया विरोध कठोर कार्रवाई की मांग**गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता*

अमलीपदर बेमेतरा जिले के एक गांव में हुई दो समुदायों के बीच हुई झड़प में एक युवक की जान चली गई थी.इस हत्या के विरोद में विश्व हिंदूं परिषद बजरंग दल ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया है.इस दौरान सोमवार को अमलीपदर बस स्टैंड में विहिप बजरंग कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाज़ी की साथ ही दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की माँग की .विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बस स्टैंड बंद कराने पहुंचे हैं.विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अमलीपदर बाजार मार्केट को बंद करा दिया है.बंद के दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता और मेन रोड बाजार में जुटे हैं. विश्व हिंदू परिषद के इस बंद को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया है.बेमेतरा में 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद उनके परिजन आरोपियों की फांसी देने की मांग कर रहे हैं.बंद के दौरान किसी प्रकार की हिंसा और अप्रीय स्थिति से निपटने के लिए शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.बेमेतरा जिले के बीरनपुर में आठ अप्रैल को एक बच्चे से मारपीट की घटना सामने आई थी.इसके बाद दो पक्षों में झड़प हो गई. इस झड़प में 22 साल के भुनेश्वर साहू की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था. इस हमले में पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.राष्ट्रीय बजरंग दल विधानसभा उपाध्यक्ष सौरभ सिन्हा (मोनू)राष्ट्रीय बजरंग दल ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम चक्रधारी ब्लॉक उपाध्यक्ष किशोर नागेश ग्रामीण अध्यक्ष तुलसीराम नागवंशी श्री शनिदेव मंदिर पुजारी पं कृष्ण कांत त्रिपाठी राष्ट्रीय बजरंग दल केसभी सदस्यहिमांशु शर्माआकाश मिश्रादेवेंद्र जगत रिंकू सोनवानीनिरमेश यादवलोकेंद्र नागेश खेम्नेद नागेंसकृष मरकाम। भोले चक्रधारीअलेक नागेशराहुल पांडेय पालेश्वर पाढ़ेप्रमोद चक्रधारी जग्गू साहू लोकेश बघेलराजेश भजमन सोनी चंदर मरकामहरीश सिन्हा जय किशन बघेल लकी बघेल राहुल श्रीवासप्रियांशु ठाकुरअनीश तिवारीचिंटू नायककिशोर साहू लोकेश साहू गोवर्धन साहू महावीर साहू किशोर यादवशेरा प्रधानलक्की बघेलचेतन मैहरमनीराम मांझीमुकेश मांझीएवं समस्त युवा शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *