हिंदी फिल्म *लव टेंशन* के लिए नए पुराने मेल फिमेल कलाकारों की आवश्यकता.देखिए खास खबर….
राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के सहयोग से तथा *बी आर संतोष फिल्म्स* के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म *लव टेंशन* के लिए नए पुराने मेल फिमेल कलाकारों की आवश्यकता.
गर्वित मातृभूमि मुंबई:- राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के सहयोग से तथा *बी आर संतोष फिल्म्स* के बैनर तले बनने वाली हिंदी फिल्म *लव टेंशन* के लिए नए पुराने मेल फिमेल कलाकारों की आवश्यकता है। इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक:मनीष बी आर कांगड़ा ने बताया कि इस फ़िल्म की कहानी आधुनिक युग के नए युवाओं में बढ़ती गैर जिम्मेदाराना प्यार पर आधारित एक्शन,इमोशन व रोमांस से भरपूर कहानी है, संगीत पवन अठवाल जी के हैं तो इसके गीतों को स्वर लहरियां से सजाया है शान,सुनिधि चौहान, पामेला जैन ने और मुख्य सहयोगी मिनहाज सोहाग्रवी अध्यक्ष (राष्ट्रीय कलाकार ऐसोसिएशन), इरशाद खान, नवीन सर्राफ, डा. दिलीप मिश्रा और श्याम सिंह इत्यादि है। इस फ़िल्म में काम करने के लिए इकक्षुक् कलाकार संपर्क कर सकते हैं, मो.9992615731/7494915731
और सबसे बड़ी बात इस फिल्म में राष्ट्रीय कलाकार ऐसोसिएशन के कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।