कत्थक नृत्यांगना आद्या कौशिक ने फिर बढ़ाया जिले का मान : वीपीएम
गर्वित मातृ भूमि विगत दिनों 2,3 व 4 अप्रैल 2023 को रायगढ़ मे आयोजित अखिल भारतीय स्तर गायन, वादन, नृत्य प्रतियोगिता, मधुगुंजन मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कत्थक नृत्य मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने नृत्य से दर्शक और निर्णायक गण को मंत्रमुग्ध कर दिया lइसके पूर्व भी आद्या ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।
हाल ही मे जनवरी में मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, तथा कोरबा कलेक्टर व डी पी एस, बालको एवं माननीय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी द्वारा भी इनका सम्मान एवं प्रोत्साहन किया गया है,आद्या 6 वर्ष की आयु से ही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुरू श्री मोरध्वज् वैष्णव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, इनकी उपलब्धि का पूरा श्रेय इनके गुरू जी को जाता हैं ये बालको डी पी एस कक्षा 6 वी की छात्रा हैं व श्री राकेश एवं डॉ चंचल कौशिक की सुपुत्री हैं ।