ग्राम धनौरा,ढनढनी में जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन. देखिए खास खबर….
ग्राम धनौरा,ढनढनी में जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
गर्वित मातृभूमि नवागढ़ :- जबेमेतरा जिला के नवागढ़ जनपद पंचायत अतर्गत ग्राम धनौरा एवं ढनढनी में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल के द्वारा विकास कार्यों हेतु जिला पंचायत सदस्य मद से निर्मित करने हेतु कुल 10 लाख का सड़क,नाली,मां महामाया मंदिर सामुदायिक भवन एवं नलकूप के लिए विकास कार्यों का सौगात दिया गया था जिसका जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने भूमिपूजन किया जिसमें पंडित दीपक तिवारी ने भूमिपुजन कराया जिसमें क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रेमु वर्मा,कोटवार कोदूराम साहू,सरपंच ग्राम पंचायत धनौरा केदार साहू,भाजपा नेता तिहारू साहू,इंद्र कुमार राजपूत,पप्पू ठाकुर,नरेन्द्र वर्मा,परमानंद साहू,पंचराम साहू,सुरेश साहू एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने भूमिपुजन कर कुदारी से गड्ढा खोदकर कार्य का शुभारंभ किया जिसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें ग्रामीणजन व अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहें जिसमें जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ने ग्रामीणजनों को बधाई व शुभकामनाएं दिया एवं उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व जिले के मंत्री व बेमेतरा विधायक के खिलाफ़ आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विकास कार्यों हेतु 15 वृत्त की राशि दिया जा रहा है जिसमें जिले के तीनों विधायक के द्वारा बराबर बाटकर जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा उनके क्षेत्र में विकास कार्यों में बाधा किया जा रहा हैं जिले के 14 जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा सामंजस्य बनाकर अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्य व क्षेत्रों में देने के लिए प्रस्ताव बनाकर दिया जाता हैं पर तीनों विधायको के द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को उनके मद से वंचित कर कार्य करने नहीं दिया जा रहा यह उनका डर को स्पष्ट करता हैं और उनके भावना को दर्शाता हैं अगर महामाया माता की कृपा बनी रहीं ग्राम धनौरा और ढनढनी में और विकास कार्य किया जायेगा मातारानी तीनों विधायकों को सद्बुद्धि प्रदान करें पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी के द्वारा ग्राम पंचायत धनोरा-ढनढनी में क्षेत्र के जूनी सरोवर में करोड़ों का विकास कार्य किया गया हैं और जिला पंचायत मद अगर मिलेगी तो मेरे द्वारा भी मां महामाया के कृपा से किया जायेगा